Daily Archives: July 20, 2021

ऋषिकेश के बाद अब थाना रायवाला में दर्ज हुआ जयेंद्र रमोला और कनक धनई के खिलाफ मुकदमा

कोतवाली ऋषिकेश के बाद अब थाना रायवाला ने एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला और उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनई पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने अपने प्रचार के लिए ऊर्जा निगम के विद्युत पोल का उपयोग किया है।

बता दें कि श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र के ऊर्जा निगम के एसडीओ राजीव कुमार ने थाना रायवाला को तहरीर दी थी। बताया था कि कांग्रेस नेता जयेंद रमोला और उजपा नेता कनक धनई ने सड़क के किनारे लगे विद्युत पोलों पर विद्युत सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पेंट से पोल के जीपीएस में पिन कोडिंग भी कई जगह से मिट चुके है। तहरीर के बाद रायवाला पुलिस ने मामले में जांच की।

रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में जांच की गई। जांच में दोनों ही नेताओं द्वारा विद्युत पोल पर प्रचार करना पाया गया। इसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कांग्रेस नेता के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता, क्षेत्रीय विधायक का फूंका पुतला

ऋषिकेश विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने से कार्यकर्ताओं ने आक्रोश देखा गया। आज दून तिरोह पर एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका। ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लल्लन … अधिक पढ़े …

स्पीकर ने निर्माण कार्यों में हो रही लेटलतीफी के लिए एमडीडीए के अधिकारियों पर जताई नाराजगी

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमडीडीए के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न निर्माण एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। स्पीकर ने बैठक के दौरान एमडीडीए के माध्यम से … अधिक पढ़े …

आपदा प्रबंधन समीक्षाः अधिकारियों को सीएम के निर्देश, जनता को महसूस होना चाहिए कि सरकार को उनकी चिंता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये। किसी भी घटना की स्थिति में जल्द … अधिक पढ़े …

एम्स में हफ्ते में तीन दिन चलेगी रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी की ओपीडी

विश्व की पहली रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी की डिवीजन जो कि एम्स ऋषिकेश में स्थापित है ने हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी ओपीडी शुरू की है। पूर्व में विभाग … अधिक पढ़े …

विधायक के दबाव में पुलिस और विद्युत विभाग कर रहे कामः रमोला

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमें पर बयान दिया है। उन्होंने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष के इसारों पर काम कर रहा है, इसी के तहत मेरे नाम विद्युत पोलों पर … अधिक पढ़े …

ऋषिकेशः कांग्रेसियों ने विद्युत उपखंड कार्यालय पर लहराए काले झंडे

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में विद्युत उपखंड कार्यालय श्यामपुर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए काले झंडे भी दिखाए। साथ ही कांग्रेस नेता पर दर्ज मुकदमें को राजनीतिक द्वेष भावना से जुड़ा … अधिक पढ़े …

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ अभियानः तीर्थ पुरोहितों को मिला पुरोहित महासभा और विहिप का समर्थन

चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत समिति ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की। समिति के महामंत्री हरीश डिमरी ने कहा कि बोर्ड को भंग करने की मुहिम में पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। अखिल भारतीय … अधिक पढ़े …