Daily Archives: July 24, 2021

सीएम ने साईकिल चला किया चेस फार इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिथि गृह ऐनेक्सी पन्तनगर परिसर में पौधारोपण कर चेस फॉर इण्डिया कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व साईकिल चला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने खिलाड़ियो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। तदोपरान्त पं. गोविन्द वल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पन्तनगर से स्वागत रथ पर सवार होकर नगला में स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने कनकपुर में शहीद अमर देव बहादुर समृति द्वार का लोकार्पण किया व राजकीय इण्टर कॉलेज, कनकपुर का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता शेर बहादुर, माता लक्ष्मी देवी को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होने अपने स्वागत रथ से आगे बढ़ते हुए नारायणपुर तिराहा पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया। इसी क्रम में लालपुर होते हुए किच्छा पहुंचकर आदित्य चैक पर सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण व बण्डिया (खुर्पिया फार्म) किच्छा में बस अड्डे के निर्माण का शिलान्यास किया।

इसके बाद सीएम का स्वागत रथ सितारगंज-नानकमत्ता के लिए आगे बढ़ा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता व आम जन में भारी उत्साह दिखाई दिया। जगह-जगह मुख्यमंत्री का ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं, गुलाल आदि से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता डेरा साहिब पहुंचे, जहां डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह द्वारा उनका मुकुट पहनाकर स्वागत किया इसके पश्चात गुरूद्वारा साहिब में उन्होने माथा टेक कर प्रदेश के अमन चैन व खुशहाली की कामना की। जहां गुरूद्वारा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को सरोपा व समृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री यतिश्वरानन्द, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, डा. प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, सचिव मुख्यमंत्री शैलैश बगोली, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तराखण्ड ओलम्पिक खेल के सचिव डॉ. डीके सिंह आदि मौजूद थे।

नरेंद्रनगर में कैबिनेट मंत्री सुबोध के प्रयासों से खुलेगा सेंट्रल स्कूल

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से नरेंद्रनगर और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छा़त्राओं को केंद्रीय विद्यालय की बेहतरीन शिक्षा सुविधा मुहैया होगी। शनिवार को इस संबंध में उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान शिष्टाचार से भेंट … अधिक पढ़े …

10वीं परीक्षा परिणामः अधिवक्ता की बेटी दिशा वत्स ने आरपीएस स्कूल में किया टाॅप

आईसीएससी ने आज अपना परीक्षा परिणाम घोषित किया। तीर्थनगरी के ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में अधिवक्ता अमित वत्स की बड़ी बेटी दिशा वत्स ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर टाॅप किया है। दिशा के अलावा स्कूल के दो अन्य … अधिक पढ़े …

गुरू पूर्णिमाः सेवानिवृत्त प्राचार्यों को स्पीकर ने किया सम्मानित

गुरु पूर्णिमा पर कैंप कार्यालय में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन की सार्थकता और ज्ञान प्राप्ति असंभव है। स्पीकर ने कहा कि भारतीय संस्कृति … अधिक पढ़े …

पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने पेयजल लाइन के धीमे कार्य पर जताई नाराजगी

14 बीघा-ढालवाला क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के लिए हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और सभासदों ने पेयजल निगम के आला अधिकारियों के संग बैठक की। इसमें उन्होंने पेजयल लाइन के धीमे … अधिक पढ़े …

एसपीएस चिकित्सालय की कार्यकारिणी का गठन, हुकम सिंह अध्यक्ष व सचिव बने विकास धस्माना

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन की एसपीएस राजकीय चिकित्सालय की कार्यकारिणी गठित की गई। संगठन में सर्वसम्मति से हुकम सिंह नेगी को अध्यक्ष और सचिव की बागडोर विकास धस्माना को सौंपी गई है। सर्वसम्मति से संगठन शाखा का पुनर्गठन … अधिक पढ़े …

साढ़े चार साल के अभूतपूर्व विकास कार्यों की बदौलत 2022 में भाजपा बनायेगी प्रचण्ड बहुमत की सरकारः बिपिन कैंथोला

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि साढ़े चार वर्षों में उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व विकास के कार्य किये है, जिस कारण पूरे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। कैंथोला ने आज विपक्षी पार्टियों पर … अधिक पढ़े …

कांग्रेस भवन में नव नियुक्त युवा प्रदेश सचिव विवेक तिवारी का हुआ भव्य स्वागत

तीर्थनगरी के युवा व पूर्व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी के प्रदेश सचिव कांग्रेस बनने के बाद आज कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत हुआ। कांग्रेस की विभिन्न शाखाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विवेक तिवारी के स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। … अधिक पढ़े …

ऋषिकेशः दिनदहाड़े 12 साल के बच्चे का अपहरण कर मांगी 15 लाख की फिरौती, शाम को युूपी पुलिस ने किया बरामद

ऋषिकेश में 12 वर्षीय नाबालिग का टाइल्स लगाने वाले एक राजमिस्त्री ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता राजमिस्त्री पूर्व में पीड़ित परिवार के घर छह माह तक रहकर टाइल लगा चुका है। सूचना से नगरभर में हड़कंप मचा रहा। वहीं, पुलिस … अधिक पढ़े …