Tag Archives: Congress gheraoed the Electricity Office

ऋषिकेशः कांग्रेसियों ने विद्युत उपखंड कार्यालय पर लहराए काले झंडे

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में विद्युत उपखंड कार्यालय श्यामपुर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए काले झंडे भी दिखाए। साथ ही कांग्रेस नेता पर दर्ज मुकदमें को राजनीतिक द्वेष भावना से जुड़ा होना बताया।

प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के अवैध होल्डिंग लगे है। विद्युत पोलों से केवल तारें संचालित हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाकर कहा कि इन केवल तारों के जरिए ऊर्जा निगम के एसडीओ अवैध वसूली करते हैं। कहा कि जिन धाराओं में जयेंद्र रमोला के ऊपर मुकदमा कायम किया गया है। उन्हीं धाराओं में ऊर्जा निगम के एसडीओ को क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ भी तहरीर देनी चाहिए।

मौके पर काले झंडे लहराए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्युत पोलों पर अपना प्रचार प्रसार करने वाले क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ ऊर्जा निगम मुकदमा नहीं कराता है तो विद्युत उपखंड कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, मंडी समिति के पूर्व सभापति जय सिंह रावत, मनोज गुसाईं, पूर्व प्रधान सतीश रावत, सोहन सिंह रौतेला, देवी प्रसाद व्यास, डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, प्रेम लाल शर्मा, पूर्व प्रधान सविता शर्मा, एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप बस्नेत, राजेंद्र गैरोला, एडवोकेट राकेश मियां, विजय पाल सिंह पवार, दीपक नेगी, रवि राणा आदि शामिल रहे।