Daily Archives: July 19, 2021

ऋषिकेशः कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और उजपा नेता कनक धनई पर मुकदमा दर्ज, रायवाला पुलिस भी जल्द कर सकती है मुकदमा

कोतवाली ऋषिकेश में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला और उत्तराखंड जनएकता पार्टी नेता कनक धनई पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने दोनों नेताओं पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने अपने प्रचार के लिए ऊर्जा निगम के विद्युत पोल का उपयोग किया है। वहीं, रायवाला पुलिस भी मामले में मुकदमा दर्ज करने के मूड में है।

बता दें कि ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि रायवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में जयेंद्र रमोला और कनक धनई ने मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, आवास विकास, एम्स रोड, सुमन विहार, बापूग्राम, सर्वहारानगर, काले की ढाल, आईडीपीएल, वीरभद्र, श्यामपुर तक सड़क के किनारे लगे विद्युत पोलों पर विद्युत सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने इन पर पेंट से अपना नाम और पार्टी का नाम लिख दिया है। ऐसे में विद्युत लाइन के अनुरक्षण कार्य के चलते विद्युत पोल में चढ़ने पर लाइनमैन को असुविधा होती है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पेंट से पोल के जीपीएस में पिन कोडिंग भी कई जगह से मिट चुके है।

उधर, श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ राजीव कुमार ने भी रायवाला थाने में इसी तरह की शिकायत की थी।

मामले में आज कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जयेंद्र रमोला और कनक धनई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि अभी जांच कर रही है, जांच सही पाए जाने पर मुदकमा दर्ज किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष के इशारों में यह कृत्य किया गया है, यदि विद्युत पोलों में मेरा नाम लिखा जाना जुर्म है, तो मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के कट आउट लगना भी जुर्म है, उन पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। मेरे द्वारा विस अध्यक्ष के कई झूठे वादों की परत खोली गई है, इसलिए राजनीतिक रंजिश निकाली जा रही है। कार्रवाई निष्पक्ष की जानी चाहिए। सत्ताधारी पक्ष के लोगों पर भी कार्रवाई की जाए।
– जयेंद्र रमोला, एआईसीसी सदस्य

राजनीतिक रंजिश के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है, सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर तहरीर दिलवाई गई है, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया है। अन्य कंपनियों के प्रचार भी विद्युत पोलों पर लिखे जाते है, उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है। विधानसभा अध्यक्ष के इशारों पर काम किया गया है।

– कनक धनई, उत्तराखंड जनएकता पार्टी

आपातकालीन परिचालन केंद्र का सीएम ने किया निरीक्षण, नुकसान की जुटाई जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कार्मिकों को … अधिक पढ़े …

ऋषिकेशः कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को दिया दो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश

तीर्थनगरी में न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली ऋषिकेश में दो व्यक्तियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह आदेश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मन मोहन सिंह की अदालत ने दिया है। अधिवक्ता संजीव पांडे और कुलदीप … अधिक पढ़े …

स्पीकर से मिले श्रमिक कल्याण समिति के प्रतिनिधि, रखीं 10 सूत्रीय मांगें

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भेंटकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, ऋषिकेश में श्रमिकों की 10 सूत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए अवगत कराया गया। समिति अध्यक्ष प्रेमनाथ … अधिक पढ़े …

सराहनीयः 50 फलदार पौधे रोपकर प्राध्यापिका ने मनाया जन्मदिन

राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोहरी माफी रायवाला में सेवारत खदरी विनोद विहार निवासी प्राध्यापिका मधु पैन्यूली ने अपने जन्मदिन पर 50 फलदार पौधे रोपे। उनकी इस पहल को सभी से सराहा है। यह पौधे उन्होंने वीरभद्र स्थित प्योर ऑक्सी गार्डन के … अधिक पढ़े …

डा. राजे नेगी को ‘आप’ के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी की योग्यता एवं उनकी सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रहे विजय सिंह पंवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य … अधिक पढ़े …

साइकिल और जीवन एक दूसरे के पूरक, बैलेंस बनाने से ही चलते रहेंगे

डा. सुनील दत्त थपलियाल की कलम से… समय के परिवर्तन के साथ सब कुछ धीरे धीरे बदल जाता है आज की भागती दौड़ती जिंदगी के लिए आवश्यक हो गया है कि शारीरिक स्वस्थता व फिटनेस कैसे बनाए रखी जा सकती … अधिक पढ़े …

रायवालाः गुब्बारे, खिलौने बेचने के बहाने कर डाली घर में चोरी, पुलिस ने दबोचा

रायवाला क्षेत्र में गुब्बारे, खिलौने और पुराने कपड़े आदि बेचने के बहाने दो लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों पारदी गैंग … अधिक पढ़े …

रायवाला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी का खुलासा

रायवाला पुलिस ने ऊर्जा निगम के ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है। साथ ही एक कार भी सीज … अधिक पढ़े …