झारखंड

मोबाइल टप्पेबाजो से पुलिस ने किए 13 मोबाइल बरामद

ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को यशपाल अरोड़ा पुत्र स्व. ईश्वर दास अरोड़ा निवासी मन्नत रेजिडेंसी विस्थापित कॉलोनी ने पुलिस को एक तहरीर दी कि वे गुरुवार की दोपहर में झंडाचौक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दून तिराहे के पास उनका मोबाइल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।

पुलिस ने उनकी तहरीर पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस अड्डे से दो लोगों को धर लिया। जबकि एक नाबालिग को बाल संरक्षण में लिया। आरोपियों के पास से विभिन्न स्थानों से चुराए गए 13 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। उनकी पहचान पप्पू महतो और संजय कुमार महतो दोनों पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार, साहिबगंज झारखंड के रूप में हुई है। जबकि 13 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है।

नाबालिग से ही चोरी करवाते थे आरोपी चोर
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वे हरिद्वार में आकर एक धर्मशाला में रहने लगे। उसके बाद हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में घूमकर मौका पाकर 13 मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया की नाबालिग बच्चे से ही वे मोबाइल चोरी करवाते थे, उसके बाद झारखंड वापस लौटकर दुकानदार को बेचते थे। खास बात यह थी कि वे मोबाइल के पार्टर्स को अलग-अलग कर बेचते हैं।

More from झारखंड

नीलकंठ मंदिर पर आतंकी हमला, मचा हड़कंप

आज शाम करीब साढ़े चार बजे लक्ष्मणझूला कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नीलकंठ मंदिर में आतंकी हमला हुआ है तथा कुछ लोगों को बंधक बनाकर धर्मशाला में रखा गया है। मंदिर में आतंकी हमले की सूचना से प्रशासन, पुलिस … अधिक पढ़े …

त्रिवेन्द्र है तो मुमकिन हैः मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही हरकत में आया प्रशासन तो कम हुई जनहानि

राजेंद्र जोशी (वरिष्ठ पत्रकार) प्राकृतिक आपदाओं से लड़ा नहीं जा सकता है, लेकिन अगर समय रहते रेसक्यू आॅपरेशन चलाया जाये और जनहानि रोकने की दिशा में कार्य किया जाये तो बड़ी जनहानि को रोका जा सकता है। यह आज मुख्यमंत्री … अधिक पढ़े …

बिना लीज अनुबंध के चल रहा परमार्थ निकेतन, पैमाइश के बाद हुआ खुलासा

51 वर्षों से बिना लीज अनुबंध के परमार्थ निकेतन चल रहा है। इसका खुलासा शनिवार को हुई पैमाइश के बाद हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी पौड़ी धीरज गर्ब्याल ने प्रशासन की एक टीम को पैमाइश करने के लिए … read more