Tag Archives: Government Hospital Rishikesh

डा. अग्रवाल ने किया राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षक, गंदगी देख आया गुस्सा

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में पड़ी गंदगी देख मंत्री डा. अग्रवाल ने अस्पताल के अधिकारियों को फटकार लगाई। डा. अग्रवाल ने बिना प्रार्थना पत्र दिए ड्यूटी से नदारद चिकित्सकों व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के लिए भी सीएमएस डा. प्रदीप कुमार चंदोला को निर्देशित किया। इस दौरान डा. अग्रवाल ने मरीजों का हाल भी जाना। साथ ही चिकित्सकों को दवाई अस्पताल से ही लिखने के लिए निर्देशित किया।

मंत्री डा. अग्रवाल ने अचानक राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर पर पड़े कूड़े-करकट को देख मंत्री डा. अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नियमित सुबह व रात्रिकाल में सफाई करने के निर्देश दिए।

डा. अग्रवाल ने इसके बाद चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका जांची। इसपर चिकित्सक व कर्मचारी ड्यूटी पर बिना प्रार्थना पत्र दिए नदारद दिखे। इस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने सीएमएस को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

डा. अग्रवाल ने सीएमएस को कहा कि चारधाम यात्रा सिर पर है, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

डा. अग्रवाल ने कहा कि रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रोगियों को दवा अस्पताल से ही दी जाएं। बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर सीएमएस डा. प्रदीप कुमार चंदोला, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, मंडल प्रभारी राजकुमार राज, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोंगा, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मनोज जैन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह आदि उपस्थित रहे।

लायंस क्लब डिवाइन ने शिविर लगाकर 115 लोगों को लगाई बूस्टर डोज

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया। शिविर में 115 लोगों ने लाभ उठाया। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि गत लगभग दो माह से देखने में … अधिक पढ़े …

ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी, मिली वित्तीय स्वीकृति

अब उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में सीटी स्कैन की सुविधा मरीजों को मिलेगी। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सीटी स्कैन मशीन के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में … अधिक पढ़े …

सराहनीयः ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय सहित राज्य के दो अस्पतालों की विशिष्ट सेवाओं को भारत सरकार ने किया प्रमाणीकृत

भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के दो प्रमुख अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रमाणीकृत (Cetrification) किया गया है। स्वास्थ्य सचिव डा० पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि एस०पी०एस चिकित्सालय ऋषिकेश तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर में प्रदान की जा … अधिक पढे़ …

ऋषिकेशः वेंटिलेटर के अभाव में नवजात का निकला दम, परिजनों का हंगामा

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पर नगरक्षेत्र के अलावा अन्य जनपद जैसे टिहरी, पौड़ी के दुर्गम क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवा का भी बोझ है। ऐसे में इस अस्पताल को स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सरकार ने हर मानकों में संतुलित करना चाहिए। मगर, समीपवर्ती … अधिक पढ़े …

वैक्सीन की कमी को विस अध्यक्ष ने तत्काल पूरा कराया

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आए अनेक लोगों से वार्ता भी की और सेंटर पर वैक्सीन की डोज बढ़ाने को लेकर मुख्य चिकित्सा … अधिक पढे़ …

कांग्रेस नेता का आरोप, राज्य की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही सरकार

उत्त्ताराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पहली व दूसरी कोरोना की लहर के दौरान खस्ता स्वास्थ्य सुविधाओं से गयी लाखो लोगो की जान से अभी तक सबक नहीं लिया और … अधिक पढे़ …

दिनेश और कमल को कोरोना योद्धा सम्मान, कराया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय में सीएमएस डा. विजयश भारद्वाज एवम् सफाई नायक (कोरोना योद्धा) दिनेश पारछा और् कमल कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। सीएमएस … अधिक पढे़ …

छह माह तक माँ का दूध नवजात बच्चे को अवश्य मिले:चारू माथुर कोठारी

विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के द्वारा शुक्रवार को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फल, जूस, वस्त्र वितरित किए।  इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा माँ … अधिक पढ़ें

ऋषिकेशः सरकारी अस्पताल को विधायक निधि से मिले आठ एयर कूलर

विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से सरकारी अस्पताल को आठ एयर कूलर दिए। इससे यहां भर्ती मरीजों को गर्मी के दिनों में राहत मिलेगी। बता दें कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश … अधिक पढ़े …