Tag Archives: Speaker Uttarakhand

भर्तियों को लेकर स्पीकर की गठित तीन सदस्यीय समिति पर करन माहरा ने उठाए सवाल

उत्तराखण्ड विधानसभा में जिस तरह सरकार की नाक के नीचे गुपचुप भर्तियां कर दी गयी उस पर प्रदेश कंाग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी द्वारा तीन सदस्यीय समिति के गठन पर सवाल उठाए।

करन माहरा ने कहा कि जहॉ एक ओर हमारे पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा में लगभग 543 कर्मचारी है वहीं हमारे उत्तराखण्ड प्रदेश की छोटी सी 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 560 से अधिक कर्मचारी कार्यरत होना अपने आप में नियुक्तियों में हुई बंदरबाट की ओर ईशारा करता हैं।

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा में राज्य गठन (वर्ष 2000) के उपरान्त विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों पर आरोप लगाये जा रहे हैं कि राजनेताओं एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा विधानसभा में अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों की भर्तियां की गई हैं। इन आरोपों के मद्देनजर सरकार द्वारा विधानसभा में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों की जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

माहरा ने कहा कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच हेतु जिस तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है उसमें डी0के0 कोटिया, आई.ए.एस. (वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा पूर्व में लोक सेवा अभिकरण के अध्यक्ष), अवनेन्द्र सिंह नयाल, (वर्तमान में लोक सेवा आयोग के सदस्य), एवं सुरेन्द्र सिंह रावत (पूर्व सूचना आयुक्त) को सदस्य बनाया गया है। जबकि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है जिसके किसी भी मामले की जांच का अधिकार केवल उच्च न्यायालय अथवा सर्वाेच्च न्यायालय में निहित होता है। ऐसे में सरकार के अधीन कार्य करने वाले लोक सेवकों द्वारा की जाने वाली जांच की निष्पक्षता संदेहास्पद है।

माहरा ने कहा कि राज्य विधानसभा द्वारा भर्तियों की जांच हेतु गठित समिति की जांच पूरी होने से पूर्व ही जांच से सम्बन्धित सूचनाओं का सार्वजनिक होना जांच समति की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है।

माहरा ने कहा कि चूंकि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है तथा इसके चलते कमेटी की जांच मे यह सुनिश्चित किया जाना नितांत आवश्यक है कि विधानसभा में हुई भर्तियों मे कानून का पालन होने के साथ-साथ नैतिकता का पालन किया गया है अथवा नहीं तथा इन भर्तियों की जांच जनहित में होनी चाहिए। साथ ही विधानसभा में हुई सभी प्रकार की भर्तियों की जांच वर्ष 2012 के उपरान्त नहीं अपितु वर्ष 2000 से की जानी चाहिए।

माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा भर्तियों की जांच हेतु समिति के गठन पर असंतोष व्यक्त करते हुए मांग करती है कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में कार्रवाई जाय।

यूक्रेन से सकुशल घर लौटने पर युवकों से मिले स्पीकर, जानी कुशलक्षेम

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड मूल के ऋषिकेश के नागरिकों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हाल में ही सकुशल घर वापस लौटे खदरी ग्राम सभा के यूक्रेन में होटल व्यवसाय में कार्यरत दो युवकों … अधिक पढ़े …

ऋषिकेश विसः केएफडब्ल्यू प्रोजेक्ट से पहले चरण में बिछेगी 180 किमी सीवर लाइन

जर्मन सरकार के क्लाइमेट प्रूफिग प्रोजेक्ट (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 462.93 करोड़ रुपये की लागत से 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही पंपिग स्टेशन एवं एसटीपी प्लांट निर्माण का कार्य भी होगा। … अधिक पढे़ …

स्पीकर ने कोतवाल को चोरियों को रोकने की दिशा में कदम उठाने के दिए निर्देश

बैराज कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी संग बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर में चोरियां व अन्य वारदातें काफी बढ़ गई है। इसके अलावा नशा तस्करी के मामले आए दिन देखने को मिल … अधिक पढे़ …

संस्कृति को आगे बढ़ाने में लोक कलाकारों की अहम भूमिका-विस अध्यक्ष

ग्राम पंचायत चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी में लोक कलाकारों के साथ आयोजित एक बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक कलाएं संपूर्ण देश में प्रसिद्ध है। उन्होंने लोक कलाकारों के प्रोत्साहन … अधिक पढे़ …

दीपावली पर्व पर स्पीकर ने बांटे जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक

स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के घर दीपावली के शुभ पर्व पर रोशन हो इसको देखते हुए क्षेत्र के 85 जरूरतमंद एवं निस्सहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित … अधिक पढे़ …

आंतरिक सड़कों और स्ट्रीट लाइटों के लिए विधायक निधि से प्रतीत नगर को मिले 15 लाख

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा प्रतीत नगर में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट लगाए जाने हेतु अपनी विधायक निधि … अधिक पढे़ …

ऋषिकेश: विधायक निधि से पशुलोक के चौराहों में लगेंगी 20 स्ट्रीट लाइट, पहले भी मिल चुका है निधि का लाभ 

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पशु लोक विस्थापित क्षेत्र में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल  ने पशुलोक क्षेत्र के आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए विधायक निधि से देने की … अधिक पढ़ें

रायवाला में स्पीकर ने सुनी जन समस्याएं, 77 का मौके पर निस्तारण

प्रतीत नगर ग्राम पंचायत भवन में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधिवत रूप से किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की समस्या से संबंधित 140 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें … अधिक पढे़ …

विस अध्यक्ष ने पहनी गोरखाली टोपी, हरितालिका तीज महोत्सव में किया प्रतिभाग

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर स्थित हिमालय देवी मंदिर के परिसर में गोरखाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर … अधिक पढे़ …