Tag Archives: Social Society Rishikesh

लायंस क्लब डिवाइन ने शिविर लगाकर 115 लोगों को लगाई बूस्टर डोज

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया। शिविर में 115 लोगों ने लाभ उठाया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि गत लगभग दो माह से देखने में आ रहा है कोविड-19 के केस पुनः तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। किंतु बावजूद इसके अभी लोगों ने अभी तक बूस्टर की डोज नहीं लगवाई है तथा 12 साल से ऊपर वाली बच्चे भी वैक्सीन लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा आज कैंप लगाकर नगर में लोगों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण करवाया।

संस्थापक लियो लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि बूस्टर डोज के बारे में आमजन में स्वास्थ संबंधी भ्रांतियां हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। बूस्टर डोज भी पहली व दूसरी दोस्त की तरह पूर्णतया सुरक्षित है आज शिविर के माध्यम से इस पर भी प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर सचिव मोहित गनेरीवाला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, जगमीत सिंह, विनीत चावला, विशाल संघर, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, शिवम अग्रवाल, जगदीश पनेसर, प्रभजोत सिंह, प्रदीप गुप्ता, अमित सूरी जूनियर, पवन शुक्ला, योगेश कालड़ा, राहुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

नौनिहालों को सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ने बांटे स्कूली बैग

सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऋषिकेश ने नौनिहालों को स्कूली बैग वितरित किए। मंसा देवी कॉलोनी में स्थित बुडिस स्कूल में 50 बच्चों को बैग दिए गए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में सामाजिक संस्था होने … अधिक पढ़े …

निर्धन व जरूरतमंद छात्रों को सूर्य किरण सोसाइटी ने वितरित की पाठ्य सामग्री

सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा गरीब निर्धन और पढ़ने के इच्छुक छात्र छात्राओं को कॉपी किताबें और शुल्क वितरित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रेडियोलॉजिस्ट डा. सोनम सक्सेना और विशिष्ट अतिथि नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना को सम्मानित किया। साथ … अधिक पढ़े …