Tag Archives: Lions Club Divine

लायंस क्लब डिवाइन ने अधिष्ठापन दिवस पर निर्धन महिला को दी सिलाई मशीन

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का 16वाँ अधिष्ठापन समारोह रेलवे रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ, जिसमें लायन एडवोकेट विकास ग्रोवर को क्लब अध्यक्ष के रूप में अधिष्ठापित किया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का अधिष्ठापन समारोह बहुत ही भव्य तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें देहरादून व हरिद्वार से आए विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने भी शिरकत की। बीती देर रात्रि चले कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद शर्मा ने नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता विकास ग्रोवर को क्लब अध्यक्ष के रूप में, लायन विनोद बिष्ट को सचिव तथा लायन विनीत चावला को कोषाध्यक्ष अधिष्ठापित किया।

इस अवसर पर क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला को जीवन यापन में सहयोग के लिए एक सिलाई मशीन भी प्रदान की। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर लायन पंकज बिजलवान ने लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के लगातार किए जा रहे जन सेवा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा यात्रा काल में यात्रियों को भोजन तथा शीतकाल में त्रिवेणी घाट पर स्नानर्थियो व भिक्षुकों को चाय नाश्ते की सेवा प्रशंसनीय है। लायन बिजलवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे सेवा कार्यों की भी जानकारी दी और बताया कि इस वर्ष लायंस इंटरनेशनल का 15 लाख सदस्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने अपने आगामी वर्ष की योजनाओ की जानकारी दी जिसमें मुख्य रुप से गरीब बालिकाओं व विद्यार्थियों के लिए एक निशुल्क शिक्षण संस्थान खोलने का निश्चय किया जिसमें सिलाई कढ़ाई से लेकर कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा की जानकारी निशुल्क दी जाएगी।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब द्वारा आज 5 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में मंडला अध्यक्ष द्वितीय लायन विनोद सिसोदिया, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गौरव गर्ग, निश्चय के एरिया हेड शैलेंद्र जैन, जोन चौयरपर्सन लायन कमल कालरा आदि ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लायन रजत भोला, संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर, मधुर गनेरिवाला, कपिल गुप्ता, जगमीत सिंह, आशु डंग, जगदीश पनेसर, लायन कुमार गौतम, आशु ढंग, अमित सूरी सीनियर, अमित सूरी जूनियर, केशव मोहन अग्रवाल, दिनेश अरोड़ा, दीपेश कोहली, रोहित भाटिया, विशाल संगर, मुकेश अग्रवाल, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमा किंगर ने किया।

लायंस क्लब डिवाइन ने मुक्तिधाम को दिया वाहन

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मुक्तिधाम ऋषिकेश को एक (मोर्चरी वैन) शव वाहन श्री जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि शहर … अधिक पढ़े …

लायंस क्लब डिवाइन ने शिविर लगाकर 115 लोगों को लगाई बूस्टर डोज

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया। शिविर में 115 लोगों ने लाभ उठाया। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि गत लगभग दो माह से देखने में … अधिक पढ़े …

लायंस क्लब डिवाइन ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

लायंस क्लब इंटरनेशनल ने नया सत्र कुष्ठ रोगियों को राशन वितरित कर मनाया। वहीं, डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर के आठ सम्मानित डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया व पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी सम्मानित किया गया। नव मनोनीत … अधिक पढ़े …

लायंस क्लब डिवाइन ने हर वर्ष की भांति शुरु की निःशुल्क सेवा

गंगा तट त्रिवेणी घाट पर सुबह सवेरे ठंड से ठिठुरने वाले गरीब तबके के आसरा विहिनो को लांयस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नूतन वर्ष का तोहफा देते हुए चाय-नाश्ते की सेवा शुरू करा दी है। रविवार को क्लब सदस्यों ने … अधिक पढ़े …

आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को मुख्य धारा में लाने का प्रयास-प्रेमचन्द अग्रवाल

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी वर्गाे के लोगों को प्रयास करने चाहिए उक्त बात ऋषिकेश स्थित केम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 64 निर्धन, … अधिक पढे़ …

निर्धन बालिका की शिक्षा को आगे आया लायंस क्लब डिवाइन

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सदैव निर्धन बच्चों की मदद को आगे आता रहा है। इसी कड़ी में आज भी क्लब की ओर से पोस्ट ग्रैजुएशन कर रही एक बालिका की शिक्षा हेतु 11 हज़ार रुपए की धनराशि प्रदान की गई। … अधिक पढ़ें

जगमीत सिंह को लायंस क्लब डिवाइन में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की नई कार्यकारिणी में जगमीत सिंह अध्यक्ष बनाए गए है। इसके साथ ही सत्र 2020-21 में श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने रायवाला स्थित एक रिसोर्ट … अधिक पढ़े …

लायंस क्लब डिवाइन ने पर्यावरण मित्रों को बांटे फेस शील्ड मास्क

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने आज नगर निगम क्षेत्र के पर्यावरण मित्रों को फेस शील्ड मास्क वितरित किए। आज वार्ड नंबर 9 में समस्त पर्यावरण मित्र व कोरोनावरियर्स को फेस मास्क शील्ड दी गई। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल की … अधिक पढ़े …

लायंस क्लब डिवाइन का 13वाॅ अधिष्ठापन समारोह में पदाधिकारियों ने ली शपथ

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का 13वाँ अधिष्ठापन समारोह मसूरी स्तिथ एक होटल में सम्पन्न हुआ। जिसमे गौरव गर्ग ने शपथ दिलाकर महेश किंगर को अध्यक्ष पद पर अधिष्ठापित किया। अधिष्ठापन समारोह में अमित सूरी ने सचिव व अंकित कालरा ने … अधिक पढ़े …