Tag Archives: Rishikesh International School

पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र-सुमंत डंग

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल बुक ट्रस्ट के प्रमोटर प्रकाशन विद्या पुस्तक प्रकाशन द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों के लिए मनोरंजित एवम साहित्यक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग, प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया।
पुस्तक प्रदर्शनी में बच्चों की विषय वस्तु के आधार पर ही सभी विषयों जैसे (पिक्चर बुक्स, एक्टिविटी बुक्स, साहित्यिक, आत्मकथा, विज्ञान, कथा साहित्य एवम् सामान्य ज्ञान जैसी कई प्रकार की भारतीय एवम् विदेशी पुस्तकों को भी सम्मिलित किया गया। सभी बच्चों ने अपनी विषय रूचि के आधार पर पुस्तकों को ख़रीदा भी और अत्यधिक प्रभावित भी हुए। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती द्वारा सभी बच्चों का एक्टिविटी बुक्स, आत्मकथा जैसी मनोरंजित एवम आकर्षक पुस्तकों हेतु ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें मानसिक रूप से ज्ञान अर्जित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग ने भी प्रस्तुत प्रदर्शनी में उपस्थित सभी बच्चों को मनोरंजन हेतु न् केवल डिजिटली, मोबाइल पर सामाजिक मीडिया बल्कि ऐसी कई अन्य आकर्षक, साहित्यक, कथा-साहित्य, नोवेल्स पुस्तकों के माध्यम से भी मनोरंजन कर सकते है और साथ मे ज्ञान भी अर्जित कर सकते है। कप्तान सुमंत डंग ने कहा कि आज का समय पूर्ण रूप से सोशल मीडिया पर आधारित है। उन्होंने बच्चों को मनोरंजन और शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कई महत्व्पूर्ण पुस्तके, सन्दर्भ पुस्तक, उपन्यास एवं विदेशी पुस्तकों के लिए प्रेरित किया।

दीपांशी भट्ट मिस और महेश रावत मिस्टर ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को कक्षा बारहवीं के प्रथम बैच 2021-22 के छात्र- छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसमें 12वीं की दीपांशी भट्ट को मिस और महेश रावत को मिस्टर … अधिक पढे़ …

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा यूकेजी का आकर्षक रूप से मनाया गया स्नातक दिवस

प्रतिष्ठित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में आज प्री प्राइमरी कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राओं का स्नातक दिवस आकर्षक व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर द्वितीय कक्षा की अध्यापिका मिनाक्षी मखलोगा द्वारा कार्यक्रम को आरम्भ किया गया। सर्वप्रथम कक्षा एल के.जी … अधिक पढ़े …

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को मिला उच्च शिक्षा को लेकर करियर चुनाव में मार्गदर्शन

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए करियर चुनाव को लेकर वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशाप के जरिए छात्रों ने भविष्य में अपने-अपने करियर के लिए कई विकल्प तराशे। छात्रों को इस वर्कशाप के जरिए बेहतर … अधिक पढ़े …

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने इतनी शक्ति हमें देना दाता…, तू ही राम, तू ही रहीम…आदि गीतों से दर्शकों को आकर्षित किया। ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहन … अधिक पढे़ …