Tag Archives: Private Schools in Rishikesh

दीपांशी भट्ट मिस और महेश रावत मिस्टर ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को कक्षा बारहवीं के प्रथम बैच 2021-22 के छात्र- छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसमें 12वीं की दीपांशी भट्ट को मिस और महेश रावत को मिस्टर ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल चुना गया।
समारोह के शुभारंभ अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा प्राची ने आकर्षक एकल नृत्य प्रस्तुत किया। बारहवीं की छात्रा अंबिका राणा ने कविता प्रस्तुत की। ग्यारहवीं के छात्रों ने ग्रुप नृत्य भी प्रस्तुत किया। बारहवीं के छात्रों सौरव उनियाल, अजय बडोला और अक्षित पंवार ने सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के तहत ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कप्तान सुमंत डंग, पूजा डंग, महिमा डंग एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. कोयली चक्रवर्ती सहित कक्षा बारहवीं के सभी छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। सचिव कप्तान सुमंत डंग ने कहा कि स्कूल में यह पहला बैच है जो 12वीं की परीक्षा देगा। इससे पहले स्कूल 10वीं तक था, लेकिन इसकी मान्यता 12वीं तक है। उन्होंने 12वीं के छात्र-छात्राओं से बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करने की बात कही। इसके बाद 12वीं की दीपांशी भट्ट को मिस आरआईएस और महेश रावत को मिस्टर आरआईएस चुना गया। मौके पर समन्वयक बिंदु शर्मा, पूजा डंग, ज्योति कोठियाल, दीपा शर्मा, अलीशा खान, सौरव पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।