Tag Archives: Private school in rishikesh

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने इतनी शक्ति हमें देना दाता…, तू ही राम, तू ही रहीम…आदि गीतों से दर्शकों को आकर्षित किया।
ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कप्तान सुमंत डंग, प्रधानाचार्या डा. कोयली चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सुमंत डंग ने कहा कि विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहा है। प्रधानाचार्य डा. कोयली चक्रवर्ती ने कहा कि 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं इसी महीने होनी है। जबकि फाइनल परीक्षा मार्च में होनी है। कहा कि सभी बोर्ड विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम व लगन से पढ़ना चाहिए।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने इतनी शक्ति हमें देना दाता…, तू ही राम, तू ही रहीम…, अंग्रेजी गीत वी शैल ऑवरकम…आदि की प्रस्तुति दी। मौके पर पूजा डंग, महिमा डंग, बिंदु शर्मा, ज्योति कोठियाल, दीपा शर्मा, अलीशा खान, संजीत पंवार, सौरव पोखरियाल आदि उपस्थित थे।

सार्वजनिक अवकाश पर भी खुले रहे प्राइवेट स्कूल

ऋषिकेश। मंगलवार को रामनवमी त्योहार पर केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। बावजूद इसके देहरादून रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल खुला रहा। इसके चलते छोटे बच्चों अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने … अधिक पढ़े …