Tag Archives: Career

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को मिला उच्च शिक्षा को लेकर करियर चुनाव में मार्गदर्शन

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए करियर चुनाव को लेकर वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशाप के जरिए छात्रों ने भविष्य में अपने-अपने करियर के लिए कई विकल्प तराशे। छात्रों को इस वर्कशाप के जरिए बेहतर मार्गदर्शन भी मिला।

ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में आज एक वर्चुअल वर्कशाप का आयोजन हुआ, जो करियर प्लानिंग को लेकर किया गया। इस वर्कशाप में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रोफेसर ऋचा शर्मा द्वारा संचालित वर्कशॉप में छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विषयों को करियर के लिए उपयोग में लाने की प्रेरणा दी गई। प्रोफेसर ऋचा शर्मा एवं उनकी समन्वयक अक्षिता और हर्षिता ने बताया कि छात्र-छात्राएं किसी भी परिस्थिति में अपने आसपास के बच्चों की देखादेखी में करियर का चुनाव न करें। कहा कि सही मार्ग और बेहतर प्लानिंग ही उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करेगा। कोर संस्था द्वारा हर प्रतिभा के छात्र-छात्राओं को उनके रूचि के अनुसार सही विकल्प चुनने का मार्ग दर्शन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने सभी दसवीं एवं बारहवीं छात्र-छात्राओं को सलाह देते हुए उन्हें सुनिश्चित किया कि सभी अपने आने वाले भविष्य के करियर को अपने योग्यता एवं रुचि अनुसार ही चुने।

इस मौके पर विद्यालय के कप्तान सुमंत डंग, समन्वयक बिंदु शर्मा, शिखा शर्मा, शिक्षिका अमनदीप कौर, कल्पना बलोदी, लोकेश कोटियाल आदि उपस्थित रहे।