योग प्रकृति द्वारा दिया गया अनमोल उपहारः माहेश्वरी

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के श्री देव सुमन ऊत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के योग विज्ञान के द्वारा आयोजित वर्चुवल साप्ताहिक योग व्याख्यान माला के सप्तम दिन अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास किया गया।

इसमें विवि के प्रभारी कुल सचिव डॉ एमएस रावत, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा डॉ एनपी माहेश्वरी, परिसर के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत, योग विभाग के समन्वयक डॉ अजय उनियाल, प्रो. सुषमा गुप्ता, डॉ वीरेंद्र गुप्ता, डॉ अनिल, डॉ गुलशन कुमार आदि के साथ अनेको योग जिज्ञासुओं ने प्राध्यापको के साथ प्रतिभाग किया। डॉ माहेश्वरी ने अपने उदबोधन मे कहा कि योग प्रकृति द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है। योग करने से हमारा शरीर का प्रत्येक भाग सुरक्षित रहता है। नियमित योग करने से हमारा शरीर निरोगा रहता है। योग करके हम अपने हर असंभव कार्य को आसानी से कर सकते है। योग अभ्यास के सत्र में महाविद्यालय की छात्राएं नेहा कोटियाल एवं नंदिता राणा द्वारा किया गया।