योग दिवसः देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ शीर्षासन आंदोलन को कांग्रेस नेता खरोला का समर्थन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रतिदिन के तरह आज भी उन्होंने सुबह की शुरुवात सूर्यनमस्कार योगासन से की।

खरोला ने कहा की दैनिक योग करने से मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाती है, योग से भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में योगनगरी ऋषिकेश ने अहम योगदान दिया है।

खरोला ने कहा की आज उन्होंने दैनिक योग अभ्यास के अलावा शीर्षासन भी किया, गर्दन में दर्द होने के कारण डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध शीर्षासन किया। क्योकिं केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी जिन्होंने देवस्थानम बोर्ड के विरुद्ध शीर्षासन आंदोलन का रास्ता चुना है, उनकी मांगो को समर्थन करते हुए व प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध (कुम्भ घोटाला, राशन घोटाला, कोरोना घोटाला, फ्लाईओवर घोटाला, टोल प्लाजा घोटाला आदि) तुच्छ कार्य उत्तराखंड सरकार द्वारा जो किये जा रहा है। उसके विरुद्ध शीर्षासन करके सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज किया।