ऋषिकेश में रविवार नहीं गुरूवार को ही हो साप्ताहिक बंदी

देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी तहसील पहुंचे। यहां एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि ऋषिकेश धार्मिक के साथ पर्यटन नगरी भी है। शनिवार और रविवार वीकेंड पर बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन रविवार को बाजार बंद होने से उन्हें जरूरी सामान से लेकर भोजन आदि में दिक्कत होती है।

पर्यटन पर आधारित बाजार होने से व्यापारियों को भी नुकसान होता है। यही वजह है ऋषिकेश में बाजार साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था गुरुवार को काफी समय से बनी है। कोविड कर्फ्यू के चलते इस बार व्यवस्था बदली गई। अब जबकि हालात सामान्य हो रहे हैं तो कोविड नियम के साथ रविवार को बाजार खोलने और गुरुवार को बंद रखने की व्यवस्था की जाए। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर वेदप्रकाश ढींगड़ा, भारत भूषण रावल, नरेंद्र शर्मा, रवि चैरसिया,दीपक दरगन, सरदार अमरीक सिंह आदि मौजूद रहे।