ग्रामसभा छिद्दरवाला में कांग्रेस ने निकाली भाजपा सरकार के खिलाफ पदयात्रा

भाजपा शासन में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला ग्रामसभा में जिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में निकाली पदयात्रा निकाली गई।

जिला कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जो भाजपा चुनाव से पूर्व प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात करती थी आज उसी भाजपा की बदौलत देश में करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है और महंगाई चरम पर पहुँच गई है परन्तु इनके नेताओं को आम जन की कोई चिंता नहीं ये सिर्फ जनता को अनेक प्रकार के टैक्सों से लूटने का काम कर रही है ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश की कांग्रेसजन सभी विधानसभाओं में भाजपा के कुशासन के विरूद्ध पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर इनकी पोल खोलने का काम करेंगे उसी के तहत आपसे ऋषिकेश विधानसभा में भी पदयात्रा की शुरूआत विधानसभा के बूथ नम्बर एक से की गई और गाँव में घूम कर नारों के साथ जनता तक भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिये जागृत होने का आवाह्न किया ।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हो गये हैं इसलिये आज गाँव गाँव जाकर उनके कार्यों की पोल खोलने का काम कांग्रेस जन कर रहे हैं ।
पदयात्रा में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप चमोली, गोकुल रमोला, राकेश कंडियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, कुंवर सिंह गुस्साई, केके थापा, आशा सिंह चैहान, भर्फ सिंह पोखरियाल, रवि राणा, धीरज थापा, दीपक नेगी, धनवीर बेंडवाल, बिट्टू त्यागी, अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, यश अरोड़ा, रविन्द्र राणा, देव पोखरियाल, ग्रीश रोथड़, राकेश गौंड, अर्जुन थापा, प्रवीण बिष्ट, रोशन व्यास, बीम पूरी, कमल रावत, मोहन सिंह दोबलियाल, रुकुम पंवार, मनोज पंवार, ध्यान सिंह असवाल, गजेंद्र चैहान, सोनू कुमार, पुराण चंद रामोल, हरभजनसिंह चैहान, कृपाल सिंह रावत, किशन थापा आदि उपस्थित रहे।