वोट हमारी ताकत, महत्व समझे युवा पीढ़ी-राजपाल खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 11 दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के दसवे दिन की पदयात्रा के कार्यक्रम के तहत नगर निगम वार्ड संख्या 34, 35, 36, 37 के अंतर्गत मालवीय नगर, अमित ग्राम पूर्व, अमित ग्राम पश्चिम, मनसा देवी क्षेत्रों में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।
खरोला ने कहा कि मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। यह एक महापर्व की भांति है, जिसके माध्यम से सभी धर्म, जाति, समुदाय के द्वारा चुनकर आने वाला जन प्रतिनिधि उनके सर्वांगिण विकास के लिए सरकारी कार्यों व योजनाओं का निर्धारण करते हैं।
खरोला ने कहा कि राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। 18 वर्ष की आयु 1-1 2022 को पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना चाहिये, वोट मतदान करेंगे तो हमारे समाज का और राष्ट्र का विकास होगा। मतदान करना हमारे अधिकार के साथ-साथ समाज सेवा राष्ट्र सेवा भी है हम सबको इस सेवा का पुण्य जरूर कमाना चाहिए।
इस दौरान मनोज भाई, देवेंद्र रावत, दीपक धमांदा, विजय पाल पवार, मान सिंह राणा, सतीश कौशिक, सरोज देवराडी, सावित्री देवी, योगराज दत्त नौटियाल, गज्जू खरोला, गब्बर कैंतुरा, मोहम्मद याकूब, विकास केवट, राजन बिष्ट, आदि लोग उपस्थित रहे।