स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिका मुनिकीरेती ने शुरु किया अभियान

नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के संबंध में नगर क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत नगर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल एवं ढालवाला प्राथमिक विद्यालय में स्काउट गाइड के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में छात्र-छात्राओं को अधिशाषी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, सोर्स सेग्रीगेशन, होम कंपोस्टिंग एवं कूड़े को निस्तारण के संबंध में संबंध में बेहतर रूप से जानकारी दी गई। साथ ही जागरूक करते हुए अपेक्षा की गई कि पालिका के इस जागरूकता अभियान में सभी छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
इस दौरान स्काउट गाइड के डी. बहुगुणा, रमेश रतूड़ी, ब्रह्म प्रकाश यादव, शांति रतूड़ी आरके पोखरियाल, पालिका से स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सत्येंद्र थपलियाल, मनोज थपलियाल, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।