सीएम तीरथ सिंह से मिले परिवहन व्यवसायी, की एक वर्ष का टैक्स माफ कर आर्थिक मदद की मांग

उत्तराखंड परिवहन व्यवसाईयों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और आर्थिक मदद के साथ परिवहन व्यवसाईयों के एक वर्ष का टैक्स माफ किए जाने की गुजारिश की।

मेयर ऋषिकेश और उत्तराखंड परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में परिवहन व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। सुधीर राय ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष चारधाम यात्रा स्थगित होने की वजह से परिवहन व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। कोरोना के कारण प्रदेश में पर्यटन और परिवहन व्यवसाय पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इससे परिवहन व्यवसायियों की हालत खराब हो गई है। सरकार से इस स्थिति से उबारने के लिए ऐसी ठोस नीति बनाए जाने की मांग की, जिससे वाहन स्वामी वापस मुख्यधारा से जुड़कर अपना जीवन निर्वहन कर सकें। उन्होंने समस्त कॉमर्शियल वाहनों का वर्ष 2021-2022 का टैक्स किए माफ करने, परिवहन व्यवसायियों को 10 से 15 हजार तक का आर्थिक मुआवजा देने, कोरोना से निपटने के पश्चात चार धाम यात्रा संचालित कराने के लिए रोड मैप तैयार करने आदि की मांगें की। सीएम तीरथ सिंह रावत ने सकारात्मक कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त रोटेशन प्रभारी मदन कोठारी, संयुक्त रोटेशन उपाध्यक्ष नवीन रमोला आदि मौजूद रहे।