टोल टैक्स का विरोधः आपसी मतभेद भुलाकर जनहित में करना होगा आंदोलन

नेपाली फार्म में प्रधान संगठन श्यामपुर न्याय पंचायत के सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर टोल प्लाजा का विरोध किया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेसजन इस आंदोलन में प्रधान संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। इस मामले में राजनैतिक भावना से ऊपर उठकर आगे आने की जरूरत है। इस दौरान सभी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय लिया।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि नेपाली फार्म पर किसी भी हालत में टोल प्लाजा नहीं बनने दिया जाएगा। कहा कि यहां से मात्र 21 किमी दूर लच्छीवाला में पहले से ही टोल प्लाजा है। ऐसे में यहां एक ही मार्ग पर दो टोल प्लाजा बनाया जाना गलत है। एक सप्ताह के भीतर अगर टोल प्लाजा का काम रुकवाने को लेकर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तीव्र किया जाएगा।

धरने में जीएमवीएन के डायरेक्टर आशुतोष शर्मा, आप पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डा. राजे नेगी, कनक धनाई, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठुरी, जयेन्द्र रावत, गोकुल रमोला, विजयपाल रावत, संजय पोखरियाल, रोहित नेगी, भगवती सेमवाल, रमन रांगड, गौहरी माफी प्रधान रोहित नौटियाल, ग्राम प्रधान साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, शांति थपलियाल, प्रधान रायवाला सागर गिरी, प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार, प्रभाकर पैन्यूली, राजेश व्यास, जिपं सदस्य दिव्या बेलवाल, चन्द्रकान्ता बेलवाल, बॉबी रांगड, राकेश कंडियाल, राकेश गौड़, गोकुल रमोला, दिनेश रावत, बिट्टू त्यागी, गजेन्द्र विक्रम शाही, अमन पोखरियाल, रविन्द्र राणा, मनोज पंवार, नरेश कुमाई, आशा सिह चैहान, बरफ सिह पोखरियाल, दीपक नेगी, सतीश रावत, युद्ध बहादुर भण्डारी, लक्की पैनयूली, अल्का क्षेत्री, चन्द्कान्त कलूडा मनोज बिष्ट, अंबर गुरुंग, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, रूकम पंवार, अजय मोहन रागड, फूल सिह बगियाल, गब्बर कैंतुरा आदि उपस्थित थे।