Tag Archives: Shivani Gupta

शाबासः तीर्थ नगरी की शिवानी गुप्ता ने खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग में झपके दो स्वर्ण

स्पोर्ट्स ऑथोरटी ऑफ इंडिया शिलारू, शिमला हिमाचल प्रदेश में दिनांक 25 सितंबर को आयोजित खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग वूमेन लीग में शिवानी गुप्ता ने लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक एवम किक लाइट इवेंट में स्वर्ण पदक सहित 2 स्वर्ण पदक राज्य के नाम कर देवभूमि का मान बढ़ाया है।

खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने बताया कि वह आगामी नवम्बर में यूरोप पुर्तगाल में आयोजित वाको सीनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप में प्रतिभाग हेतु कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश शिमला में स्तिथ स्पोर्ट्स ऑथोरेटी ऑफ इण्डिया शिलारू में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप इंटरनेशनल कोच से ट्रेनिंग ले रही है जिससे वह पूरी मेहनत से वर्ल्ड चौंपियनशिप में भी देश का परचम लहरा सके।

शिवानी गुप्ता ने बताया कि खेलो इंडिया वूमेन लीग का शुभारंभ ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर एवम वाको इंडिया एसोसियेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड अमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, वर्किंग प्रेसिडेंट ओम प्रकाश मल,महासचिव सतेंद्र कुमार, किक बॉक्सिंग कोच विपिन डोगरा, कोच अनुज गौड़ ने खिलाड़ी शिवानी गुप्ता को राज्य का मान बड़ाने पर शुभकामनाएं दी।

जनपद स्तरीय किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में तीर्थनगरी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

जयराम आश्रम में आयोजित ओपन देहरादून डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देव भूमि ऋषिकेश की खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक, 22 कांस्य पदक सहित 62 पदक जीतकर तीर्थ नगरी नगरी का परचम लहराया है कोच शिवानी गुप्ता … read more

तीर्थनगरी की शिवानी ने बढ़ाया मान, बहरीन में लपके दो कांस्य

तीर्थनगरी की शिवानी गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर आयोजित छठवीं एशियन जु जित्सू चौंपियनशिप प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर देश सहित प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता बहरीन के मनामा में आयोजित की गई। जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ … अधिक पढ़े …

छठी एशियन जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए तीर्थनगरी की शिवानी का हुआ चयन

छठी एशियन जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 27-31 मार्च को बहरीन में आयोजित होगी। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता … अधिक पढ़े …

आबूधाबी में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी ऋषिकेश की शिवानी

जुदृजित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं इंडिया के महासचिव विनय जोशी ने बताया कि 13 से 16 सितंबर 2021 तक आबू धाबी (यू.ऐ.ई) में जुदृजित्सु एशियन यूनियन (जेजेऐयू) के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित होगी। पांचवी एशियन जुदृजित्सु चौंपियनशिप 2021 में जु-जित्सु … अधिक पढ़ें

कराटे शिविर में पहुंचे आर्ट आफ लिविंग श्रीश्री रविशंकर के शिष्य स्वामी परम तेज

आर्ट ऑफ लिविंग श्रीश्री रविशंकर के शिष्य स्वामी परम तेज ने इंद्रानगर में संचालित हो रहे कराटे शिविर में प्रतिभाग किया। मंगलवार को शिविर का अंतिम दिन था। स्वामी परमतेज ने कहा कि खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली … अधिक पढ़े …

शिवानी योगनगरी के लिए बन रही रोल माॅडलः भगतराम कोठारी

गन्ना एवं चीनी उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने ऋषिकेश की रोल माॅडल कराटे कोच व खिलाड़ी शिवानी गुप्ता को बताया। कहा कि शिवानी बच्चों में आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखा रही हैं। इसके लिए वह बधाई … अधिक पढ़े …