Tag Archives: Bronze Medal

तीर्थनगरी की शिवानी ने बढ़ाया मान, बहरीन में लपके दो कांस्य

तीर्थनगरी की शिवानी गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर आयोजित छठवीं एशियन जु जित्सू चौंपियनशिप प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर देश सहित प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता बहरीन के मनामा में आयोजित की गई।

जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि जु जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में 28 से 31 मार्च तक बहरीन, मनामा में आयोजित हुई छठवीं एशियन जु-जित्सू चौंपियनशिप 2022 में विश्व के 21 देशों ने प्रतिभाग किया।‌‌ जिसमें भारत देश से 19 सदस्यीय दल ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। अंक तालिका में भारत देश ने सात कांस्य पदक अर्जित जीतकर पदक श्रृंखला में 13वां स्थान प्राप्त किया।

ऋषिकेश शहर की शिवानी गुप्ता ने भारतीय जु जित्सू टीम की ओर से एडल्ट्स महिला कॉन्टैक्ट जु जित्सू इवेंट की (57) भार वर्ग में कांस्य पदक एवं जु जित्सू फाइटिंग इवेंट की (57) भार वर्ग में कांस्य पदक सहित दो कांस्य पदक जीतकर भारत देश का परचम लहराया।

ज्ञात रहे इससे पूर्व भी शिवानी गुप्ता ने पांचवीं एशियन जुजित्सू चौम्पियनशिप में दो रजत पदक प्राप्त कर भारत एवं उत्तराखंड की जुजित्सू खेल इतिहास में प्रथम महिला पदक विजेता होने का गौरव भी प्राप्त कर चुकी है। शिवानी की इस जीत पर लोग उन्हें बधाई संदेश दे रहे है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जु जित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष सेंसेई सुरेश गोपी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, मेयर ऋषिकेश, पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सत्यवीर तोमर, अलक्षेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रिंसी रावत, उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी कनक धनाई, कांग्रेस जयेंद्र रमोला, चारु माथुर कोठरी, विपिन डोगरा, देवेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, हरिचरण सिंह, सीमा रानी, क्रीड़ा अधिकारी, कु.वि.वि. डॉ. नागेंद्र शर्मा, जिला जुजित्सू संघ नैनीताल अध्यक्ष सेंसेई देवेंद्र रावत, भारत भूषण चुघ, ऋषि पाल भारती, किशोर सिंह, सहित अन्य खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।