Tag Archives: Narendra Nagar Legislative Assembly

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कोविड सेंटर के लिए दी एक करोड़ की स्वीकृति

टिहरी जिले के गंगा रिजॉर्ट, मुनि की रेती और खाड़ी सीएससी में कोविड सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से एक करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें मरीजों के लिए अतिरिक्त 100 बेड उपलब्ध होंगे।

सोमवार को टिहरी जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पालिका नरेंद्र नगर के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संग एक बैठक की। जिसमें उन्होंने जिले में कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की स्थिति को जाना। जिसके बाद उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों के संग बेहतर व्यवहार ना करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इसके तहत सभी को मरीजों के संग अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि वर्तमान में नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर में 184 बेड उपलब्ध हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमित मामलों को देखते हुए गंगा रिजॉर्ट, मुनि की रेती और खाड़ी सीएससी में एक करोड़ रुपए की विधायक निधि से कोविड सेंटर बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही जिला प्रशासन को सख्ती के संग एसओपी का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट में कुछ कमियां थी, जिसे पूरी तरह ठीक कर दिया गया है। साथ ही यहां आईसीयू को अपग्रेड करने और जिले में दवाइयों की पूर्ति के लिए सीएमओ को विशेष निर्देशित किया गया है।

मौके पर जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ अभिषेक रुहेला, मुनि की रेती पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नरेंद्र नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, डीडीओ सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सीओ आरपी चमोली उपस्थित थे। एसएसपी तृप्ति भट्ट एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

नरेंद्र नगर में खोला जाए सब रजिस्ट्रार कार्यालयः सूरत सिंह रौतेला

आप नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर में पूर्व में महीने के 4 दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय देवप्रयाग का कैंप लगता था। … अधिक पढ़े …