Tag Archives: Gandhi of Uttarakhand

प्रत्येक उत्तराखंडी का फर्ज है स्व. बडोनी के सपनों को साकार करनाः खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें सभी ने अपने विचार रखे और उनके सपनो का उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्प लिया।

खरोला ने कहा कि राज्य की जनता अपना पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को हमेशा याद करेगी। आज उत्तराखंड के लोग राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक क्षेत्रों में पूरी मजबूती के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। यह सब उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की देन है।

खरोला ने कहा की शहीदों के संघर्ष से उत्तराखंड प्रदेश का निर्माण हुआ है। एक पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हमेशा याद रहेंगे।

खरोला ने कहा की स्व. इंद्रमणि बडोनी जी को पूरे प्रदेश में उत्तराखंड राज्य निर्माण की अलख जगाने का काम किया। उन्होंने अपने जीवन की आखरी सांस तक उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया उनका यह योगदान उत्तराखंड के आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी।

आज मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, गंभीर सिंह, पुस्पा रावत, उर्मिला डबराल, कमला गैरोला, जशोदा देवी, लक्ष्मी कांडपाल, रौशनी देवी, चन्द्रा देवी उनियाल, भगवानी देवी ,वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, वीणा देवी, लक्ष्मी पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्व. बडोनी का होगा सदैव स्मरण: राजपाल

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल कुटी में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया जिसमें अपना वक्तव्य रखते हुए … अधिक पढ़ें