पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्व. बडोनी का होगा सदैव स्मरण: राजपाल

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल कुटी में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया जिसमें अपना वक्तव्य रखते हुए खरोला ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य में जिस व्यक्ति ने कभी गांव का प्रधान बनने की नहीं सोची थी वह प्रदेश में मंत्री, मुख्यमंत्री तक बनने की सोच रख रहा है और जिस व्यक्ति ने कभी पटवारी नहीं बनना था वह आज एसडीएम तक बन पा रहा है यह सब उन तमाम शहीदों के बलिदानों से हुआ है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए अपना पूरा जीवन संघर्षरत व्यतीत किया और बहुत से लोगों ने अपनी शहादत देकर इस राज्य को बनाने का कार्य किया ।

खरोला ने कहा आज हम सब लोगों को उन तमाम शहीदों को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, राज्य की जनता अपना पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी को हमेशा याद करेगी। कार्यक्रम गोपाल कोटी व इंद्रमणि बडोनी चौक दो जगहों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मनाया गया ।

कार्यक्रम में संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, नगर निगम मेयर अनीता मंगाई, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका छोटू भाई, बीएस गुसाईं, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, गंभीर मेवाड़ आदि मौजूद थे।