Tag Archives: discretionary fund speaker

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने स्पीकर पर लगाया विवेकाधीन कोष के दुरूपयोग का आरोप, राज्यपाल की जांच की मांग

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल पर विवेकाधीन कोष के दुरूपयोग करने का आरोप जड़ा। कांग्रेस नेता ने इस विवेकाधीन कोष के दुरूपयोग की जांच की मांग करते हुए राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को ई-मेल के जरिए पत्र भेजा हैं।

जयेन्द्र रमोला ने बताया कि स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विगत 6 मई को अपने फेसबुक पेज के माध्यम से अवगत करवाया कि उनके द्वारा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से उनके ऋषिकेश बैराज स्थित कैंप कार्यालय में 20 लोगों को 1.20 लाख रूपए की सहायता राशि के चेक दिए गए। दिनॉंक 12 मई को एक और पोस्ट डाली जिसमें लिखा था कि जोगीवाला माफी ग्रामसभा क्षेत्र में पहुंचकर 19 लोगों को सहायता राशि 1 लाख के चेक वितरित किये। पत्र में उन्होंने लिखा कि दोनों पोस्टों एक ही जगह की है।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने आशंका जताते हुए कहा कि स्पीकर के द्वारा विवेकाधीन कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिन लोगों को एक बार कैंप कार्यालय में आर्थिक सहायता दी गई है उन्हीं को दोबारा दूसरी जगह जोगीवाला माफी ग्रामसभा दर्शाकर अलग धनराशि देना बताया गया। इससे साफ यह प्रतीत होता है कि स्पीकर विवेकाधीन कोष का दुरूपयोग कर धांधली कर रहे है। जो कि सही नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी की मांग की।