स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव में भीतरघात लगाने वालों के लिए की ईश्वर से प्रार्थना

भारतेंदु शंकर पांडेयः ऋषिकेश विधानसभा के विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा और कांग्रेस दोनों की दलों के लिए यह समझ पाना बहुत मुश्किल था कि कौन पदाधिकारी, कौन कार्यकर्ता उनके साथ है और कौन नहीं। दरअसल, इस बार चुनाव में दोनों की दलों में भीतरघात या यूं कहें विभीषण काफी संख्या में मौजूद रहे। यह पूरे चुनाव प्रत्याशियों के साथ तो घूमे, नारे भी लगाए। मगर, अंदर ही अंदर अपने जानकारों को दूसरे दल के प्रत्याशी को वोट डालने को जोर बनाते रहे।
हम यहां अभी भाजपा प्रत्याशी व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की कर रहे हैं तो उन्होंने पिछले तीन बार के चुनावों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उनके चौथी बार चुनाव में कई पार्षद सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता भी भीतर ही भीतर सेंध लगाने का काम करते रहे। बावजूद प्रेमचंद अग्रवाल बम्पर वोट से जीत गए। आज इस संदर्भ में चौथी बार जीत पर प्रेमचंद अग्रवाल से कुछ वार्ता के अंश…

सवाल 1. चुनाव में भीतरघात करने वालों को आप किस नजर से देखते है?
जवाबः भीतरघात करने वालों के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनका भी भला करें। ट्रक के पीछे लिखा होता है बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला। मगर, मैं कहता हूं कि बुरी नजर वाले तेरा भी भला।

सवाल 2. विरोधियों अथवा विपक्षी दलों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
जवाबः हमारी जनता बहुत ही जागरूक है, इसलिए विपक्षियों और अन्य दलों को सकारात्मक राजनीति करना चाहिए। तथ्यात्मक मुद्दों के साथ चुनाव में जाना चाहिए। मगर अफसोस की विपक्ष के साथी ऐसा नहीं करते, पांच साल गायब रहते है, एकाएक सक्रिय होकर क्षेत्रवाद, जातिवाद, शराब, धनलोभ और अनैतिक रूप से चुनाव लड़ते हैं, जो कि गलत है।

सवाल 3. चुनाव में किस वर्ग का आपको ज्यादा समर्थन मिला? उन्हें आप किस तरह से लेते है?
जवाबः मतदान को लेकर मुझे हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़े कुल मिलाकर हर वर्ग का समर्थन मिला। मेरे लिए जनता ही मेरी भगवान है। उन्हें मैं आपके चैनल के माध्यम से नमन करता हूं।

सवाल 4. कार्यकर्ताओं के लिए आपका संदेश क्या रहेगा?
जवाबः मेरे लिए सिर्फ कार्यकर्ता नहीं बल्कि देवतातुल्य हैं। जो विपक्षियों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे। ऐसे कार्यकर्ता पार्टी के सिंबल होते है। उन्हें मैं आपके चेैनल के जरिए नमन करता हूं, अभिनंदन करता है।

सवाल 5. ऋषिकेश में अब किन कार्यों को प्राथमिकता देंगे?
जवाबः मैं समझता हुं कि ऋषिकेश में विकास कार्यों को करने में मेरी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। फिर भी जो भी जनहित में सर्वोपरि होगा, उसे प्राथमिकता से करूंगा। साथ ही ऐसे कार्य जो धीमी गति पर हैं, उनके कार्यों में तीव्रता लाई जाएगी।