दो दिन की बरसात को नहीं झेल पाया ऋषिकेश का विकास-राजपाल खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि लगातार दो दिन से राज्य में हो रही बरसात से गंगा का पानी खतरे के निशान तक पहुच गया है। ऋषिकेश विधानसभा में बाढ़ नियंत्रण की व्यवस्था न होने से व शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों के बंद होने से बारिश का पानी मलबे के साथ सडको पर और लोगो के घरो में जा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, खरोला ने लगातार दो दिन से हो रही बरसात के बाद आज ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जगह-जगह जलभराव की समस्या हो रखीं है। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है और गंगा आरती स्थल सहित घाट पर बनी पुलिस की आपदा प्रबंधन चौकी भी डूब गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तो की मरम्मत और नए पुस्तो का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों के खेत और जमीन बहने की जद तक आ गये है।
खरोला ने कहा कि केवल दो दिन की बारिश से सरकार की बाढ़ के विरुद्ध बनायी गई सारी व्यवस्थाए चौपट निकली। 14 साल से विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक तमाम घोषणा करने में लगे है कि उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के लिए कई कदम उठाये है परन्तु आज 14 साल का विकास दो दिन की बारिस में बह गया।
खरोला ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि भारी बरसात से ऋषिकेश विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो रखे है और ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसल के खराब होने से किसान सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद लगाए बैठे है। ऐसे में सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मदद को आगे आये।