ऋषिकेश : 21.49 करोड रुपये की लागत से अर्द्धनगरीय पेयजल योजना का हुआ शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला में 21.49 करोड रुपये की लागत से गुमानीवाला अर्द्धनगरीय (पैरीअर्बन) पेयजल योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस योजना से 10 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे और आगामी 30 साल तक लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

शिलान्यास समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा निर्माणाधीन इस योजना से लक्कड़ घाट रोड, तुलसी विहार, बद्रीश कॉलोनी, कपूर फार्म, कुंजापुरी कॉलोनी, शिव बिहार, सूरत बिहार, देवेंद्र विहार, किशन विहार, ओम विहार, हनुमान मंदिर एवं नीम करोली, चीनी गोदाम रोड, गुमानीवाला, आडवाणी प्लॉट एवं केदार कॉलोनी आदि लाभान्वित होंगे।

कहा कि गुमानीवाला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे उन्होंने गुमानीवाला अर्द्धनगरीय पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ होने से प्रदेश सरकार व पेयजल मंत्री का आभार प्रकट किया। कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटर मार्गो का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं संचालित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मोटर मार्गो में स्ट्रीट लाइट चमक रही है। निश्चित रूप से विकास के पथ पर ऋषिकेश विधानसभा अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि यह योजना बनकर 1 वर्ष में पूरी होगी उन्होंने कार्य की गुणवत्ता व तय समय सीमा के अंतर्गत योजना को पूरा करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये।कहा कि गुमानीवाला क्षेत्र के लोग भोले जरूर है परंतु अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है । सजग नागरिक के नाते प्रत्येक व्यक्ति को कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का ध्यान रखना उनका कर्तव्य है।

इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला ने कहा है की प्रस्तावित योजना का कार्य तीन चरणों में होगा जिसमें दो नलकूप, दो विशाल जलाशय एवं 31.91 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
इस अवसर पर गुमानीवाला के उपप्रधान राजेश व्यास, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, गुमानीवाला के उपप्रधान राजेश व्यास, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, धर्मेंद्र सिंह क्षेत्री, रणजीत थापा, अधिशासी अभियंता ए.के सिंह, सहायक अभियंता अजय पाल सिंह, रामरतन रतूड़ी, किशन नेगी, रीना रांगड़, पूजा थापा, लक्ष्मी सेमवाल,।दीपक जुगलान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन टेक सिंह राणा ने किया।