ऋषिकेशः कांग्रेस के कंट्रोल रूम से कोविड मरीजों को मिल रही मदद

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जानकारी देते हुऐ कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के निर्देश पर पूरे देश में व उत्तराखण्ड में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर ऋषिकेश विधानसभा में भी कांग्रेस द्वारा कोरोना मरीज़ मदद कंट्रोल रूम सनराइज़ वैडिंग हॉल में बनाया गया है जहां पर पिछले चार दिनों से हैल्प लाइन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना मरीज़ों को व उनके परिजनों को मदद करने का कार्य कर रहे हैं ।

साथ ही कल से ज़रूरतमंद कोरोना मरीज़ों को जिनको घर पर ऑक्सीजन की आवश्यकता है उनको ऑक्सीजन सिलेंडर की मुफ़्त में मदद की जा रही है ।अभी ऑक्सीजन फ्लो मीटर(रेगुलेटर) की बड़ी कमी हो रही है जल्द ही उसकी कमी भी पूरी कर ज़रूरतमंदों को सहायता पहुँचाई जायेगी।

दीपक जाटव ने कहा कि हमारा उद्देश्य कि ज़रूरतमंद कोरोना मरीज़ व उसके परिजन को आसानी से ऑक्सीजन की उपलब्धता मिल सके ।हमारे द्वारा कुछ वार्डों में सेनिटाइजर भी करवाया जा रहा है जिससे कोरोना से बचाव में मदद की जा रही है ।

कोरोना मरीज़ मदद कंट्रोल रूम में समाजसेवी अजय गर्ग, जयन्त जोशी, प्रिंस सक्सेना, गौरव यादव, यश अरोड़ा व हिमांशु जाटव मौजूद थे।