कोरोना कहर में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार को स्पीकर से अपील

कोराना की भंयकर हो चली दूसरी लहर को लेकर चारों और त्राहिमाम मचा हुआ है। एम्स सहित कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड की कमी के कारण लोगों को जान गवानी पड़ रही है।इस गंभीर स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक से अपनी विधायक निधि के जरिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कराने की मांग की है।ताकि कोरोना कहर से जूझ रहे लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके। इस बाबत एक पत्र भी उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को प्रेषित किया है, जिसमें उनसे राजकीय चिकित्सालय की चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय से उपचार मिल सके इसके लिए विधायक निधि से एम्बुलेंस खरीदने की मांग की है।

कोरोनाकाल में लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी अस्पताल मेें स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए उन्होंने राज्य सरकार को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नही की। कल जारी हुवे एक बयान में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा विधायको को एक करोड़ रुपये कोविड संक्रमण से निपटने हेतु खर्च किये जाने की बात कही है। वर्तमान समय मे पूरे क्षेत्र में कोविड मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर आ गई है। गंभीर रूप से बीमार मरीज दम तोड़ रहे हैं।उन्होंने इस मुश्किल समय में क्षेत्रीय विधायक होने के नाते विधानसभा अध्यक्ष से अपनी विधायक निधि से ऋषिकेश एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाये जाने के लिए अपील की हैै।