ऋषिकेशः वीरभद्र मंडल भाजपा में बूथों की सत्यापन बैठक में हुआ आह्वान

वीरभद्र मंडल के बापू ग्राम शक्ति केंद्र में 6 बूथों के बूथ सत्यापन की बैठक आज बुलाई गई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विपिन कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक संगठित और अनुशासित पार्टी है इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता निष्ठावान तरीके से बूथ स्तर की कमान संभाले। महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं तक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ अध्यक्ष और टीम से आह्वान किया। ने बताया पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक उन्नति की है ऐसा शायद ही कोई परिवार होगा।

जिन्होंने राज्य सरकार या केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ न लिया हो। निशुल्क वैक्सीनेशन से जहां हमें जीवनदान मिला है वहीं दूसरी ओर खाद्यान्न या योजना किसान सम्मान निधि का लाभ लगभग सभी पात्र व्यक्तियों ने लिया है। 10वीं और 12वीं पास कन्याओं के लिए गौरा धन योजना का फिर से पिटारा खोल दिया गया है।

मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने सभी बूथ अध्यक्षों को पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाया। मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश सिंह बिष्ट, पार्षद जयेश राणा, बूथ अध्यक्ष आशीष राय, गोपाल रावत आदि मौजूद रहे।