नमामि गंगे समीक्षा बैठकः गुमानीवाला में तीन बीघा भूमि पर चाहरदीवारी हो चुकी, जल्द होगा कांजी हाउस का निर्माण

नमामि गंगे कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति की पाक्षिक वर्चुअल बैठक आज संपन्न हुई। नगर आयुक्त ऋषिकेश नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने जिलाधिकारी को बताया कि कांजी हाउस की गुमानी वाला स्थित तीन बीघा जमीन में जिला पंचायत की ओर से सुरक्षा चहारदीवारी पहले ही करा दी गयी है। जिस पर काँजी हाउस का निर्माण किया जाना है। डीएम देहरादून ने अगली में जिला पंचायत के एएमओ को भी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम ऋषिकेश की ओर से सदन को बताया गया कि कृष्णायन गौ रक्षा शाला के परमाध्यक्ष से निराश्रित पशुओं की देख रेख के प्रबन्ध पर वार्ता हो चुकी है। एक माह के अंदर ऋषिकेश क्षेत्र के निराश्रित गायों और गौ वंश को कृष्णायन गौ रक्षाशाला भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

बैठक में समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने ग्राम सभा खदरी खड़क माफ व आसपास के गांवों में एक दाँत हाथी की आमद का मुद्दा रखा। उन्होंने समस्या के निदान के लिए वीरभद्र वन बीट कक्ष संख्या दो डी में लक्कड़ घाट के समीप सौर ऊर्जा बाड़ फौरी तौर पर कराने का सुझाव दिया।

उपप्रभागीय वनाधिकारी बीबी मर्तोलिया ने बताया कि सुझाव को वरीयता के आधार ले लिया गया है। जुगलान ने जिलाधिकारी देहरादून से कहा कि आजकल निरन्तर हर रात श्यामपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी स्वतंत्र रूप से घूम रहा है जिससे फसलों के नुकसान कम और आवासीय क्षेत्र में ज्यादा नुकसान हो रहा है वन विभाग की ओर से भी लगातार गश्त जारी है। अगर लक्कड़ घाट के समीप डेढ़ किमी सौर ऊर्जा बाड़ करने से गाँव में शाम ढलते हाथी की आमद को स्थाई तौर पर रोका जा सकता है।

इसके अतिरिक्त सदस्य द्वारा पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दों पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने स्वयं संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। जिसमें सर्वहारा नगर में लम्बित पड़ी एसटीपी लाईन बिछाने, संजय झील के अंतर्गत सौंदर्यीकरण निर्माण करने, स्मृतिवन ऋषिकेश में शौचालय निर्माण की व्यवस्था करने, लक्कड़ घाट स्थित 26 एमएलडी एसटीपी के निकट खाली पड़े तालाबों में साहसिक खेल केंद व मत्स्य पालन केंद्र स्थापित करने की दिशा में कार्यों की वर्तमान स्थिति सहित ऋषिकेश क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयास शामिल हैं। अठुर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन के संरक्षक विनोद जुगलान द्वारा स्मृतिवन ऋषिकेश में नौ ग्रह वाटिका की स्थापना को लेकर डीएम देहरादून ने वन विभाग को वाटिका की स्थापना के निर्देश दिए। प्रभारी वनाधिकारी राजीव धीमान ने आस्वस्त किया कि शीघ्र ही नौ ग्रह वाटिका की स्थापना स्मृतिवन में की जाएगी। सौंग नदी में बाढ़ नियंत्रण को लेकर डीएम देहरादून अतिसंवेदनशील दिखे उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्यो में अधिकारी प्रो एक्टिव होकर काम करें।इस सन्दर्भ में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र उनियाल ने बताया कि समिति के सदस्यों सहित विभागीय टीम सौंग नदी में किये जा रहे कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रही है।इस सप्ताह के अंदर बाढ़ सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।