तहसील परिसर में पौधे रोप लिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ऋषिकेश तहसील के आवासीय परिसर पर एचडीएफसी के तत्वावधान में एसडीएम और नगरायुक्त की मौजूदगी में औषधीय व फलदार पौधे रोपित किए गए।

नगरायुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल ने बताया कि आवासीय परिसर पर करीब 15 पौधे रोपे गए। बताया कि इन पौधे की देखभाल एचडीएफसी की ओर से की जाएगी। बताया कि वर्तमान में आक्सीजन की कमी ज्यादा मात्रा में महसूस हुई। उन्होंने अन्य नागरिकों से भी पौधे रोपने की अपील की।

इस मौके पर एचडीएफसी के ब्रांच मैनेजर वैभव कुमार, तनुज रमन, दुष्यंत कुमार आदि उपस्थित रहे।