डग्गामार वाहनों से स्थानीय टैक्सी मालिकों को नहीं मिल पा रहा उचित काम

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन 11 मार्च को एआरटीओ कार्यालय में तालाबंदी करेगी।

आज गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की निष्क्रियता के चलते डग्गामार वाहन नियम विरुद्ध ऋषिकेश में चल रहे हैं। यह वाहन डग्गामारी कर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

इसके चलते एसोसिएशन के वाहनों को नुकसान हो रहा है। स्थानीय टैक्सी मालिकों को उचित काम नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही डग्गामारी पर रोक नहीं लगाई गई तो 11 मार्च को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। मौके पर सचिव बिजेंद्र कंडारी, उमेश चौहान, विरेंद्र कुमार मिश्रा, छोटे लाल दीक्षित, अनुपम भाटिया, अमर सिंह, शिवकुमार बजाज, दिगंबर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।