अच्छी खबरः यूक्रेन से ऋषिकेश पहुंची दो छात्राएं, कांग्रेस नेता ने मुलाकात कर जाने हालात

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही दो छात्राएं आज ऋषिकेश पहुंच गई है। उनके ऋषिकेश पहुंचने पर अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन गई। उधर, कांग्रेस नेता व ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार जयेंद्र रमोला ने दोनों छात्राओं के घर जाकर मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम जानकर यूक्रेन के हालात पर भी वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर यूक्रेन में फँसे प्रदेश के लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। कहा कि राज्य सरकार की ओर से वहां फंसे लोगों के लिए कोई सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है, जो कि शर्मनाक है।


कांग्रेस नेता ने आज आवास विकास ऋषिकेश निवासी आयुषी राय जो की यूक्रेन में एमबीबीएस कि पाँचवें वर्ष में अध्ययनरत है, जबकि श्यामपुर ऋषिकेश निवासी निशा ग्रेवाल जोकि एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा है जो आज सायं युक्रेन से अपने घर पहुंची, उनसे मुलाकात की। इस मौके पर आयुषी की माताजी, उनके छोटे भाई व निशा के माता पिता को शुभकामनाएँ दी।

रमोला ने उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा यूक्रेन से लौटने वाले उत्तराखंड के लोगो को मुफ्त यात्रा का आश्वासन दिया था परंतु आयुषी को मुम्बई से देहरादून कि यात्रा का खर्चा स्वयं वहन करके आना पड़ा और निशा ग्रेवाल की मदद एक एयरपोर्ट पर मौजूद जवान प्रकाश ने मदद की। रमोला ने कहा उत्तराखंड सरकार को आयुषी राय के द्वारा किए गए खर्च को अपने वादे अनुसार उसको वापस देना चाइए व मेरी सरकार से मांग है कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि यूक्रेन से लौटने वाले अन्य छात्र छात्राओं सहित उत्तराखंड निवासियों को इस तरह कि असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

उत्तराखंड सरकार अपने नागरिकों के प्रति असंवेदनशील है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने लौटे अपने प्रदेश के बच्चों के लिये एयरपोर्ट पर बस को सजा कर भेजा गया व सरकार के लोग मौक़े पर मौजूद थे परन्तु उत्तराखण्ड सरकार ने कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की जोकि शर्मनाक है।
आयुषी से मिलने वाले कांग्रेस नेता वा पूर्व पार्षद राम कुमार संगर व पूर्व प्रधान जयेन्द्र रावत मौजूद रहे।