कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पद यात्रा निकाली

तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पद यात्रा निकाली। कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार दिया। मंगलवार को पदयात्रा रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में शुरू हुई। पदयात्रा कांग्रेस भवन रेलवे रोड से हरिद्वार रोड, चंद्रभागा पुल से होते हुए चंद्रेश्वरनगर में दुर्गा मंदिर चौक पर जाकर संपन्न हुई।

कांग्रेसियों ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। दुर्गा मंदिर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि देश और प्रदेश में पेट्रोल, डीजल से लेकर अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकार महंगाई को काबू नहीं कर रही है। जनविरोधी सरकार को जनता से सरोकार नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है। पदों को भरने की घोषणा कर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को छल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में न डिग्री कालेज है, न युवाओं के लिए रोजगार का कोई साधन। गंगा के कटाव से किसानो की जमीने नदी में समा रही है। सडको में भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है जो हर दो महीने में टूटने लग जाती है। क्षेत्र की जनता त्रस्त है और क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष राजनीति में व्यस्त है। खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर ऋषिकेश विधानसभा को अपना हक चहिये जो उसे बहुत पहले मिल जाना चाहिए तो क्षेत्र की जनता को यह प्रण लेना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में अहंकारी भाजपा विधायक की जमानत जब्त कर कांग्रेस के प्रत्याशी को विधानसभा भेजेंगे ।
मौके पर प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर देवेंद्र रावत, देव पोखरियाल, सोहनलाल रतूड़ी, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, भगवान सिंह पंवार, सत्येंद्र पंवार, रूकम पोखरियाल, सरोज देवराडी, राव शहीद अहमद आदि मौजूद रहे।