पहचान छुपा कर किराये में रह रहा था,11 जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

धीरज कौशिक पुत्र स्व. महेंद्र कौशिक निवासी मालवीय नगर निकट दुर्गा मंदिर गली नंबर 8 कौशिक भवन आईडीपीएल ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि एक व्यक्ति जिसने अपना नाम सुरेश कुमार मिश्रा पुत्र कामेश्वर मिश्रा निवासी ललाट पुर खादर नोएडा उत्तर प्रदेश बताया और बताया कि वह महिंद्रा टेक के क्वालिटी एसोसिएट मैं कार्य करता है तथा महिंद्रा टेक की एक आईडी दिखाई और 1 माह के लिए कमरा किराए पर लिया है हमें इस व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लग रही है।
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के पहचान पत्रों व दस्तावेजों की जांच की गई तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति का असली नाम विवेक अग्निहोत्री पुत्र अनिल कुमार अग्निहोत्री निवासी 84 कटरा पाल सिंह थाना कोतवाली सदर इटावा उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष है तथा इसके पास से सुरेश कुमार मिश्रा नाम का महिंद्रा टेक कंपनी का एक फर्जी पहचान पत्र एवं सुरेश कुमार मिश्रा नाम का एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति के पास से 11 जिंदा कारतूस 32 बोर एवं एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने आरोपी की पहचान विवेक अग्निहोत्री पुत्र नीर अग्निहोत्री निवासी 84 कटरा पाल सिंह थाना कोतवाली सदर इटावा उत्तर प्रदेश के रूप में कराई।