शहीद भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजली अर्पित की

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद सरदार भगत सिंह की जयन्ती पर नगर निगम परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने ही देश के नौजवानों में ऊर्जा का ऐसा गुबार भरा कि विदेशी हुकूमत को इनसे डर लगने लगा। हाथ जोड़कर निवेदन करने की जगह लोहे से लोहा लेने की आग के साथ आजादी की लड़ाई में कूदने वाले भगत सिंह की दिलेरी की कहानियां आज भी हमारे अंदर देशभक्ति की आग जलाती हैं। देश के एक नौजवान क्रांतिकारी को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दे दी। लेकिन मरने के बाद भी भगत सिंह मरे नहीं, वह आज भी देश के हर शख्स के हृदय में हैं। हर देशवासी के लिये भगत सिंह एक आदर्श शख्सियत हैं, जिनसे हम सबको सीख लेनी चाहिए।
प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि जिस देश की आज़ादी के लिये भगत सिंह ने अपने प्राण न्योछावर कर दिये। वहीं आज का अन्नदाता सड़कों पर कई महीनों से आंदोलन कर रहा है, जो कि देश की गद्दी पर बैठे लोगों के लिये शर्मसार करने वाली बात है। हम आज भी शहीद भगत सिंह के बलिदान को सलाम करते हैं और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।
श्रद्धांजलि देने वालों में जितेन्द्र पाल, राकेश सेमवाल, प्रिंस सक्सेना, यश अरोड़ा, आदित्य झा, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, बुरहान अली, नीरज चौहान, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे ।