कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सेतु फाउंडेशन ने आयोजित की पेटिंग प्रतियोगिता

सेतु फाउंडेशन ने अपनी कला एवं संस्कृति इकाई अनुनाद के अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन में भिन्न-भिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आयोजन का उद्देश्य मुख्यतः बच्चों में पनपते रचनात्मक कला के प्रति रुझान को प्रोत्साहित करना रहा। ग्राम मनसा देवी में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने कला के विभिन्न प्रकारों जैसे मधुबनी, मंडाला एवं अन्य चित्रकलाओं का प्रदर्शन किया।

संस्था के सदस्य अश्वनी एवं संजय कौशिक के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं संस्था के माध्यम से आयोजित करने का प्रयास किया जाता रहेगा। जिससे छोटे शहरों के आम वातावरण में पल रहे छात्र-छात्राओं के भीतर पनपती कला को उभारा जा सके उन्होंने बताया कि ऐसे बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रेष्ठ कृतियों को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के बीच में रखा जाएगा तथा ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ऐसी कृतियों की बिक्री की व्यवस्था हेतू भी प्रयास किए जाएंगे। अश्वनी ने बताया कि संस्था पेंटिंग के अतिरिक्त बच्चों में उभरती अन्य कलाओं जैसे गायन नृत्य अभिनय आदि को भी प्रोत्साहित करने के क्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन आयोजित करेगी।

संस्था की सचिव सरिता भट्ट ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम बडस एकेडमी के माध्यम से आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन के उपलक्ष में यह कला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों कस्बों में ऐसे बाल कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन हेतु प्लेटफॉर्म्स नहीं उपलब्ध हो पाते समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन उनके भीतर छुपी कला उनकी अभिरुचि को प्रोत्साहन प्रदान करती है। प्रतियोगिता में कुमारी ललिता ठाकुर ने प्रथम स्थान, कुमारी शिवानी ने द्वितीय व माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजित प्रतियोगिता के अतिरिक्त कुछ वयस्क छात्रों की कृतियों का भी प्रदर्शन किया गया। संस्था सदस्य संजय कौशिक ने बताया की इसमें से चयनित कृतियों को वेबसाइट के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा तथा इन्हें व्यवसायिक रूप से प्रोत्साहित करने हेतु प्रयास किए जाएंगे।