शार्ट सर्किट की भेंट चढ़े बस अड्डे में स्थापित तीन खोखे

बस अड्डे ऋषिकेश के पीछे शॉर्ट सर्किट से यहां स्थापित तीन खोखों में अचानक आग लग गई। इस घटना में एक खोखा आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पाकर पुलिस और फायरकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया।

आज दोपहर करीब 1ः30 बजे संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर में अचानक तीन खोखों में आग लग गई। आग से आसपास के लोगों में अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस व फायर के जवान मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इससे पहले आग बुझती एक खोखो पूरी तरह आग से जलकर खाक हो गया। जबकि दो खोखे आंशिक रूप से चले।

जानकारी के अनुसार बिट्ट पुत्र मुखराम निवासी नई जाटव बस्ती का खोखा पूरी तरह से भस्म हो गया है, जबकि अनिल डंगवाल और मनोज के खोखों में रखा सामान को नुकसान नहीं पहुंचा।
वहीं, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंच पीड़ितों से पूरी जानकारी प्राप्त की। स्पीकर ने मौके से ही एसडीएम को फोन कर प्रभावितों को मुआवजा देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मौके पर खोखे यूनियन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह काचू, हरि सिंह रांगड, जसवंत वर्मा, नंदकिशोर जाटव, जीतू मुखर्जी, मयंक, तेजपाल शर्मा उपस्थित थे।