Tag Archives: Work done from Kumbh in Rishikesh

ऋषिकेशः कुंभ मेला तैयारियों का जायजा लेने पहुंची हाईकोर्ट से टीम, हुई नाराज

हाईकोर्ट की एक टीम आज कुंभ मेला कार्यों की जांच करने ऋषिकेश, मुनिकीरेती तथा स्वर्गाश्रम क्षेत्रों में गई। यहां कुंभ मेला तहत तैयारियों व व्यवस्थाओं का टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने अधूरे कार्यों पर नाराजगी दिखाई।

उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिवक्ता शिव भट्ट कुंभ मेले की तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। व्यवस्थाओं में कमी होने पर उन्होंने अधिकारियों को लताड़ा। उन्होंने बताया कि कुंभ की तैयारियों को लेकर धरातल पर कोई भी व्यवस्थाएं दिखाई नहीं दे रही हैं, जबकि कुंभ के कार्यों को तय समय पर पूरा करना था, लेकिन अब एक माह का समय ही कुंभ के समापन का रह गया है।

लेकिन संबंधित विभागों ने कार्यों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। बताया कि गंगा घाटों पर टॉयलेट, बाथरूम, यूरिनल, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि की भी कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है। ऋषिकेश ही नहीं मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम क्षेत्र का भी यही हाल है। इसके साथ ही शहर के बाजार अतिक्रमण से पटे पड़े हैं। जिसके लिए प्रशासनिक इकाइयां जिम्मेदार हैं। इसके अलावा प्रशासन द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन भी नहीं कराया जा रहा है, जबकि प्रदेश के देहरादून, मसूरी कई शहरों में दोबारा कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वह 23 मार्च से पहले पहले अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेंगे। इस मौके पर जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा, एडीएम वीर सिंह बुदियाल, एसएनए विनोद लाल आदि मौजूद रहे।