Tag Archives: Viveka Academy Senior Secondary School

बोर्ड परीक्षा में 5वां स्थान पाने पर सोनी सेमवाल को बधाई देने घर पहुंच रहे स्थानीय लोग

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये लाइन सोनी सेमवाल पर चरितार्थ है। जिन्होंने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा की पांचवा स्थान प्राप्त कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।
सोनी सेमवाल खदरी ग्रामीण क्षेत्र के विवेका एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। उन्होंने 98 प्रतिशत फीसदी अंक प्राप्त किया है। सोनी भागीरथी पुरम खदरी की रहने वाली है। सोनी ने बताया उनके पिता राकेश प्रसाद सेमवाल सेना से सेवानिवृत्त है और ऋषिकेश टीएचडीसी में नौकरी करते है। उन्होंने कहा एग्जाम में तीन महीने का टूयशन लिया उसके बाद सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की। सोनी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त करे है इसका श्रेय गुरुजनों‌ व माता-पिता को दिया है। सोनी सेमवाल के प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने बालिका के आवास पर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। बीना चौहान ने कहा बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नही पर उन्हें अपने हुनर दिखाने की जरूरत है। सोनी की सफलता पर ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, लक्ष्मण राणा, समाजसेवी विनोद चौहान, सुदपाल, नवीन नेगी, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।