Tag Archives: Vinod Juglan

मांझे की चपेट में आई चील, वन्यजीव प्रेमी जुगलान ने बचाई जान

ऋषिकेश के खदरी में पतंग के मांझे में चील फंस गई और पेड़ से लटक गई। वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने घायल पक्षी को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा और उसका मांझा हटाया। चील को वन विभाग की मदद से रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

ऋषिकेश की ग्राम सभा खदरी के वार्ड छह निवासी पंडित हरिभजन पांडेय के आंगन में पेड़ पर एक चील मांझे में फंस गई। सूचना पर वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान मौके पर पहुंचे और चील का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस मौके पर वनकर्मी मनोज कुमार, हिमांशु पांडेय, प्रियंका रिंगोला, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

हैप्पी होम विद्यालय के बच्चों ने किया संजय झील का शैक्षणिक भ्रमण

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी के आदेशों पर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान के पर्यवेक्षण में वन विभाग की ओर से रम्भा नदी क्षेत्र में संजय झील और जैवविविधता पार्क विकसित किये जाने के साथ ही स्कूली बच्चों जैवविविधता पार्क सम्बंधित … अधिक पढे़ …