Tag Archives: Uttarakhand Elections

पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा बेदाग छवि के नेता है प्रेम

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश से विधायक प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज ऋषिकेश के श्यामपुर मंडल में आयोजित जनसभा के दौरान हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश व देश के विकास के लिए अभूतपूर्व विकास के कार्य किए हैं।
उन्होंने विधानसभा ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में कहा कि विगत 15 वर्षों से ऋषिकेश के विकास में तन मन से समर्पित प्रेमचंद अग्रवाल उन नेताओं में एक है जिनकी बेदाग छवि है इसी कारण वह जनता के लोकप्रिय है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का काम किया, उन्होंने ऋषिकेश से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के बारे में कहा कि वह शुद्ध रूप से भूमाफिया है ऋषिकेश की जनता कभी नहीं चाहेगी कि ऋषिकेश में गुंडाराज आए, इसलिए प्रेमचंद अग्रवाल को जिताना आवश्यक है ताकि ऋषिकेश के जीत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बने।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तथा राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई अनेक योजनाओं का भी उल्लेख किया और साथ में कहा है कि इन योजनाओं से आम आदमी लाभान्वित हो रहे हैं।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश के हर क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारा है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि आज ऋषिकेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही है, विद्युत बचिंग केबल का कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक व्यक्ति उनके जीत के लिए अपनी आहुति दे रहे हैं, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को भारी अंतर से जीतेगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, पवन पांडे, कमला नेगी, भूपेंद्र रावत, रवि शर्मा, विमला नैथानी, नरेंद्र सिंह रावत, रमन रागढ, रोहित, मधु पोखरियाल, नीलम चमोली, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

राहुल गांधी पहले कांग्रेस शासित राज्यों में निभाकर दिखाएं चुनावी वादे-सुरेश जोशी

राहुल गांधी के उत्तराखंड दौर में दिये वादों और दावों पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि यदि मनमोहन की सरकार का कार्यकाल गोल्डेन पीरियड था तो जनता ने उन्हे सत्ता से बाहर क्यों किया वो भी दो दो … अधिक पढ़े …

भाजपा को झटका, पार्षदों सहित कई लोगों ने थामा हाथ का साथ

पूर्व सभासदों समेत कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कई भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। इस दौरान कांग्रेस का दामन थामने वालों का फूल माला से स्वागत किया गया। गुरुवार को देर शाम रेलवे रोड स्थित … अधिक पढ़े …

कांग्रेस ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र, हर वर्ग को साधने की कोशिश

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हो गया है। चार धाम चार काम के संकल्प पर आधारित कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने लॉन्च किया। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 200 यूनिट तक … अधिक पढ़े …

कांग्रेस ने प्रत्याशियों की संशोधित सूची जारी की

कांग्रेस हाईकमान ने 10 प्रत्याशियों की संशोधित सूची जारी कर दी है इसमें कुछ विधानसभाओं में प्रत्याशियों को बदला गया है तो कुछ नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। अधिक पढ़ें …

कांग्रेस ने 3 विधानसभाओं के प्रत्याशी बदले

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लाल कुआं से, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से,कालाढूंगी से महेश शर्मा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। यह … अधिक पढ़ें …

कर्नल विजय रावत ने किया मोदी सरकार का गुणगान

दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत के भाई और हाल में ही भाजपा में शामिल सेवानिर्वित कर्नल विजय रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर वह पार्टी … अधिक पढ़े …

मान गए हरदा, हरक सिंह से माफीनामा लिखवाकर ही कांग्रेस में कराई वापसी

हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री हो चुकी है लेकिन यह एंट्री ऐसे ही नहीं हुई है। हरक सिंह रावत ने बकायदा माफीनामा लिखकर दिया है। हरक सिंह ने जनता से क्षमा याचना भी की और यह भी कहा … अधिक पढ़े …

ऋषिकेश तहसील में तैयारियां पूरी, कल से हो सकेंगे नामांकन

विधान सभा चुनाव 2022 के तहत 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसी क्रम में ऋषिकेश तहसील के उप जिलाधिकारी के न्यायालय को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में तब्दील कर दिया गया है। जहां सभी प्रत्याशी अपना … अधिक पढ़े …

प्रेशर पॉलिटिक्स के महारथी अब खुद हुए अंडर प्रेशर

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भाजपा से 6 साल के लिए बर्खास्त होने के बाद देहरादून से लेकर दिल्ली तक यही चर्चा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन हरक सिंह रावत की कांग्रेस … अधिक पढ़े …