Tag Archives: transport businessmen wearing black bands

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर परिवहन व्यवसायियों में रोष, मनाया काला दिवस

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर परिवहन संस्थाओं के सदस्यों ने काली बंधी बांध ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला ने कहा कि केंद्र सरकार के पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार भारी वृद्धि के कारण वाहन मालिकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। डीजल मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई भी अपने चरम पर है। केंद्र सरकार को पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर डीजल का अवमूल्यन करना चाहिए।

ऑटो विक्रम परिवहन महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार का कोरोनाकाल में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करना व ऑल इंडिया परमिट पॉलिसी एवं स्क्रैप पॉलिसी लाना निंदनीय है। उन्होंने डीजल की कीमतों को कम करने, परिवहन व्यवसायियों को राहत देने आदि मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन देने वालों में भगवान सिंह राणा जिला अध्यक्ष जीप कमांडर एसोसिएशन, बलवीर सिंह नेगी अध्यक्ष जीप कमांडर एसोसिएशन, विजय पाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, विनोद भट्ट संचालक गढ़वाल मंडल, योगेश उनियाल संचालक यातायात पर्यटन, मेघ सिंह चैहान संचालक टिहरी गढ़वाल मोटर, हेमंत ढंग अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी मेक्सी, बालम सिंह मेहर संचालक रूपकुंड पर्यटन विकास, जयप्रकाश नारायण अध्यक्ष इनोवा टैक्सी, रामचंद्र व्यास सचिव जीप कमांडर यूनियन, ललित सक्सेना, कुलदीप धस्माना, बृजेश उनियाल, देवेश डोभाल, मुकेश नेगी आदि उपस्थित रहे।