Tag Archives: SVM Inter College Rishikesh

एसवीएम इंटर कॉलेज में 585 छात्रों को लगी कोरोना वैक्सीन

आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान छात्रों में उत्साह देखा गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आज लगभग 585 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई है, जिसमे बच्चो को कोविड के प्रकोप से कम किया जा सकेगा, यह हमारी केन्द्र सरकार का बच्चो के लिए बड़ा ही सराहनीय कदम है। विद्यालय परिवार का भी यही प्रयास है कोई भी छात्र या छात्रा टीकाकरण से रह न जाये उसके लिए हम भी छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रहे है।
इस अवसर पर एएनएम रमा, प्रियंका, अंकित, अमित व आशा कार्यकर्ता कंचन बंसल, तारा देवी, रत्नेश कोठारी, गीता भट्ट, सरोज चंदेल, गोदाम्भरी और शिक्षक सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, वीरेन्द्र कंसवाल, रजनी गर्ग, नरेन्द्र खुराना, रीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एसवीएम इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव की धूम

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न … अधिक पढ़े …

अभिभावक सम्मेलन में छात्रों के विकास पर चर्चा

सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में आज अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, कंचन बंसल, खुशवंत सिंह नेगी और बर्थवाल ने मां सरस्वती और जगदीश चन्द्र बसु के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर … अधिक पढे़ …