Tag Archives: Sex Ratio in Rishikesh

ऋषिकेशः लिंग की जांच कराने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सूचना पर मिलेगा 50 हजार का इनाम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर को पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा ऋषिकेश में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ तहसीलदार रेखा आर्य ने किया। उन्होंने सभी आशा कार्यकत्रियों से अपील करते हुए कहा कि लिंगानुपात में हो रही कमी में सुधार लाने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकथाम अभियान में आशाओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।

जनपद के ऋषिकेश तथा डोईवाला क्षेत्र में लिंगानुपात में कमी को देखते हुए कार्यशाला में इस क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल द्वारा पीसीपीएनडीटी पर प्रेजेंटेशन दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलवाई।

जिला कोऑर्डिनेटर ममता बहुगुणा द्वारा विस्सलब्लोअर योजना का विवरण दिया। जिसके तहत लिंग जांच करवाने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया। जो केंद्र बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे हैं।

गयनोकोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका अग्रवाल द्वारा स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्र की आशा कार्यककत्रियों को एनएचएम की ओर से स्मार्ट फोन प्रदान किये गए।

इस अवसर पर डॉ उत्तम सिंह खरोला, डॉ निधि, डॉ ओम कुमारी, दीपा गुलाटी, दिनेश पांडेय, पंचम बिष्ट, अभिषेक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश बिष्ट ने किया।