Tag Archives: SDM Rishikesh Shailendra Singh Negi

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश

खैरी खुर्द के ठाकुर पुर गांव और गौरी माफी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर एसडीएम ऋषिकेश को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में निवासरत लोगों की जानकारी लेकर हुए नुकसान का मुआवजा देने के निर्देश दिए।
शनिवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने सर्वप्रथम खैरी खुर्द के ठाकुरपुर क्षेत्र का दौरा किया। यहां ठाकुरपुर में रेलवे अंडर पास के नीचे आए जल प्रवाह का मंत्री डॉ अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। डॉ अग्रवाल ने एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी को विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त लोगों की जानकारी लेकर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए।
डॉ अग्रवाल ने अंडर पास के आस पास आए जल प्रभाव को रोकने के लिए शुरुआती तौर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पानी की धारा बदलने के लिए तारजाल लगाने के निर्देश दिए। साथ ही यहां आए मलबे को हटाने और गड्ढा भरने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त डॉ अग्रवाल ने गौहरीमाफी में आई बाढ़ का मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए नुकसान का जायजा लेने को कहा। डॉ अग्रवाल ने मौके से ही सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता मुकेश मोहन को दूरभाष पर गौहरीमाफी में 8 करोड़ तथा खदरी में लगभग तीन करोड़ की बनी योजनाओं को तुरंत स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया, जिससे भविष्य में समस्या का निदान हो सके।
डॉ अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जागरूक रहें और ऐसे स्थल पर जाने से बचे जहां पानी की जलधारा अधिक हो। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को भी मौके पर मुस्तैद रहने को कहा।
इस मौके पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी सिंचाई विभाग के एसडीओ अनुभव नौटियाल, ग्राम प्रधान खैरी खुर्द विजयराम पेटवाल, प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान सागर गिरी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।